पशु पालन विभाग की ओर से गठित रैपिड रिस्पांस टीम की नजर ऊधमसिंह नगर जिले के 450 पोल्ट्री फार्मों पर रहेगी!
ऊधमसिंह नगर जिले के 450 पोल्ट्री फार्मों पर पशु पालन विभाग की ओर से गठित रैपिड रिस्पांस टीम की नजर रहेगी। टीम ने जिले के 35 क्षेत्रों को सीरा सैंपल के लिए चयनित किया है। टीम 50 सीरा सैंपलों को एकत्र कर भोपाल की हाई सिक्योरिटी पशु रोग प्रयोगशाला में भेजेगी।
Bird Flu: उत्तराखंड में बर्ड फ्लू संक्रमित राज्यों से मुर्गियों और अंडों के आयात पर लगी रोक
राजस्थान और हरियाणा में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद राज्य में भी बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी किया गया है। निदेशालय से जिला पशुपालन विभाग को गाइड लाइन जारी कर दी है। रैपिड रिस्पांस टीम गुरुवार से कुक्कुट फार्मों का निरीक्षण शुरू करेगी। टीम वन विभाग के सहयोग से प्रवासी पक्षियों और जलाशयों का भी निरीक्षण करेगी।
इसके साथ ही यदि कोई पक्षी मृत मिलेगा तो जांच के लिए उसके शव को भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा पांडे ने बताया कि गुरुवार से चिह्नित किए गए 35 क्षेत्रों में पक्षियों के सीरा सैंपल लिए जाएंगे। 50 सीरा सैंपलों को भोपाल स्थित एचएसएडीएल में भेजा जाएगा।