उत्तराखंड में बढ़ती उम्र के लोगों के लिए कोरोना संक्रमण घातक साबित हो रहा है।
50 की उम्र पार के संक्रमितों की संख्या कम है, लेकिन मृत्यु दर ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 50 वर्ष से अधिक के 1959 लोग संक्रमित हुए, इनमें से 1012 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 10 साल से कम आयु के 2235 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं।
प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 21 से 30 वर्ष की आयु के हैं, इनकी संख्या 20830 है। सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों और मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई है।
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मौतों के मामलों का विश्लेषण करने के निर्देश जिलों को दिए गए हैं।
प्रदेश में संक्रमित और मृत्यु दर:
आयु वर्ग संक्रमित मौतें
00-10 2235 04
11-20 7957 17
21-30 20830 59
31-40 19908 91
41-50 13541 95
51-60 10704 328
61-70 5941 339
71-80 2580 253
81-90 664 82
90 से अधिक 70 10