उत्तराखंड में कोरोना का बड़ा वार, नए संक्रमितों का आंकड़ा छह सौ के पार, तीन की मौत, दिल्ली में भी छह मौत.
उत्तराखंड में कोरोना का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा गया और दैनिक आंकड़ा छह सौ के पार पहुंच गया। चिंताजनक बात ये है कि तीन लोगों की कोरोना से जान भी चली गई।
उत्तराखंड में कोरोना का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा गया और दैनिक आंकड़ा छह सौ के पार पहुंच गया। चिंताजनक बात ये है कि तीन लोगों की कोरोना से जान भी चली गई। वहीं दिल्ली में भी एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले। वहीं, छह लोगों की मौत हुई। अब मात्र रुद्रप्रयाग जिला ही कोरोनामुक्त हैं। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। गुरुवार छह जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 630 नए संक्रमित मिले। 24 घंटे में तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले बुधवार पांच जनवरी को 505 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 1297 केंद्रों में 91505 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
कोरोना से अब तक 7423 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 347098 हो गई है। इनमें से 331756 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 128 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 1425 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7423 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.582 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
दिल्ली में नए संक्रमित 15 हजार के पार
देश में राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 15 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 15 फीसदी के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 15097 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। 8 मई के बाद यह एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले और 12 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। यही नहीं, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण 6 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन पहले बुधवार को दिल्ली में 10665 मामले सामने आए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी।