ताज़ा ख़बरेंन्यूज़

मोदी कैबिनेट का अहम फैसला

Important decision of Modi cabinet


नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट ने युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत संस्था’ बनाने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि देश में 15 से 19 साल के बीच लगभग 40 करोड़ युवा है. इन युवाओं के लिए MyBharat नामक संस्था बनाने का निर्णय लिया है. भारत का युवा अपनी जिम्मेदारी को समझता है. पंच प्राण में पीएम कर्तव्य बोध की बात भी करते हैं.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम की अध्यक्षता की कैबिनेट में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी युवाओं से जुड़ी है. 15 से 19 साल के बीच 40 करोड़ युवा हैं. ये भारत की बड़ी ताकत है. ‘My bharat’ ‘मेरा युवा भारत’ नाम की संस्था बनाने का निर्णय लिया गया है. इसे कैबिनेट अनुमति दी है. कोविड के दौरान भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया और सहयोग दिया है. युवाओ में सेवा भाव और कर्तव्यबोध हो और आत्मनर्भर भारत बनाने की लगन हो तो अगले 25 साल में भारत को विकसित भारत बनाने में बड़ी भूमिका हो सकती है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.