रामनगर : कोतवाली पुलिस ने दुकान में गांजा बेच रहे तस्कर को पकड़ा…
रामनगर : कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ पकड़ा है। आरोपी के पास से 25 किलो गांजा बरामद हुआ है। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि बुधवार की देर शाम सूचना मिली थी कि मोहल्ला खताड़ी निवासी दिलशाद नाम का एक व्यक्ति जो परचून की दुकान चलाता है वह पुड़िया बांधकर गांजा बेचने का काम करता है। बताया कि पुलिस ने छापा मारकर उसकी दुकान से 25 किलो गांजा पकड़ा है। आरोपी को कोतवाली लाकर उससे पूछताछ की जा रही हैं कि वह कब से यह काम करता था और कहां से लाता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।