शिक्षासोशल मीडिया वायरल

एनआईटी- सोमवार से शिक्षक श्रीनगर से ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाएंगे।



एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड सोमवार से एक ही स्थान पर संचालित होगा। संस्थान के एनआईटी जयपुर स्थित सेटेलाइट परिसर को बंद कर दिया गया है। सोमवार से शिक्षक श्रीनगर से ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाएंगे। एक परिसर होने से संस्थान का वित्तीय भार भी कम हो जाएगा।

वर्ष 2009 में स्वीकृत एनआईटी उत्तराखंड का वर्ष 2010 से अस्थायी परिसर श्रीनगर में पॉलीटेक्निक व आईटीआई की परिसंपत्तियों में संचालित हो रहा है। जगह की कमी की वजह से वर्ष 2018 से बीटेक तृतीय एवं चतुर्थ बैच की कक्षाएं एनआईटी जयुपर मेें बनाए गए सेटेलाइट परिसर में भी संचालित हो रही थीं।
संस्थान का स्थायी परिसर सुमाड़ी में बनना है। जब तक सुमाड़ी में स्थायी परिसर का निर्माण होता है, तब तक भक्तियाना में ही इसके विस्तार का निर्णय लिया गया था। इसके लिए लगभग 37 करोड़  की लागत से छात्रावास एवं प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जा रहा है।
छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं
ऑफलाइन कक्षाएं बंद होने के बावजूद एनआईटी का लगभग 30 कर्मचारियों (शिक्षक व मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी) का स्टाफ जयपुर ही जमा हुआ था। जबकि जयपुर और श्रीनगर में छात्रावास खाली हैं। छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।

इस वजह से संस्थान पर बेवजह आर्थिक बोझ पड़ रहा था, जिसे देखते हुए संस्थान के बीओजी (बोर्ड ऑफ गवनर्स) ने गत अक्तूबर माह में सेटेलाइट कैंपस को खत्म कर श्रीनगर से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया। सोमवार से श्रीनगर से कक्षाएं चलेंगी।  दिसंबर माह में छात्र जयपुर के छात्रावासों से सामान भी ले आएंगे।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *