29221 पहुंचा कोरोना मामलों का आंकड़ा….
उत्तराखंड में शुक्रवार को भी कोरोनावायरस के एक हजार के आसपास मामले सामने आए शाम 7:00 बजे जारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलिटिन में राज्य में 995 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य का अब तक का कुल आंकड़ा 29221 पहुंच गया है जबकि 645 लोग आज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 19428 पहुंच गया है जबकि 9294 लोग अभी उपचार करा रहे हैं और 388 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है शुक्रवार को आए मामलों में अल्मोड़ा से 14, बागेश्वर से सात, चमोली से आठ, चंपावत से 10, देहरादून से 281, हरिद्वार से 161, नैनीताल से 110, पौड़ी गढ़वाल से 43, पिथौरागढ़ से 39, रुद्रप्रयाग से 5, टिहरी गढ़वाल से 29, उधम सिंह नगर से 271, उत्तरकाशी से 17 नए मामले सामने आए हैं लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अब 24 दिन पर पहुंच गया है जबकि रिकवरी रेट 66 फ़ीसदी पर है कुल मामलों के छह फ़ीसदी तक पहुंच पाए हैं अभी 13516 जांच रिपोर्टों का और इंतजार है