देहरादून में इस बार नहीं होगा रावण दहन….
कोरोना संकटकाल के चलते देहरादून में झंडा जी तालाब में 151 साल से चला आ रहा ऐतिहासिक लंका दहन का मंचन इस बार देखने को नहीं मिलेगा। कोरोना संक्रमण से आमजन के बचाव के तहत आयोजक रामलीला कला समिति ने यह फैसला लिया है। वहीं, बन्नू बिरादरी समिति ने भी परेड ग्राउंड में होने वाला भव्य रावण दहन रद्द कर दिया हैबन्नू बिरादरी की ओर परेड ग्राउंड में होने वाला रावण दहन ऐतिहासिक है। इस बार संजोग ऐसा हुआ कि दशहरा के संस्थापक लक्ष्मणदास विरमानी का इसी साल निधन हुआ और कोरोना संकट काल के चलते दशहरा भी स्थगित करना पड़ रहा है।