अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक, एलटी भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है।
इस परीक्षा में 100 अंकों का प्रश्न पत्र आएगा। इसमें 12वीं, ग्रेजुएशन और बीएड या बीपीएड स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। आयोग ने सभी विषयों के लिए अलग-अलग सिलेबस जारी किया है।
आयोग की ओर से इन दिनों सहायक अध्यापक के 1431 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है। इसके लिए चार दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की परीक्षा अगले वर्ष अप्रैल में प्रस्तावित है। लिहाजा, आयोग ने जिन विषयों के लिए भर्ती निकाली है, उनकी परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस भी जारी किया है। इसमें एलटी सामान्य, एलटी गणित, एलटी विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, बंगाली, पंजाबी, कला, शारीरिक शिक्षा, संगीत, गृह विज्ञान और वाणिज्य शामिल हैं। इन सभी विषयों के लिए 100-100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें 30-30 अंकों के प्रश्न बीएड, बीपीएड, एलटी आदि के सिलेबस से पूछे जाएंगे। बाकी 70-70 अंकों के प्रश्न 12वीं और ग्रेजुएशन के स्तर से पूछे जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वह आयोग की वेबसाइट से अपने विषय का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सच की आवाज के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 सच की आवाज से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 सच की आवाज के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 www.sachkiawaj.com