Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़मौसम

आज का मौसम: आज और कल उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और पूर्वोत्तर भारत आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

There is a possibility of rain in North-West India and North-East India with thunderstorms today and tomorrow.

उत्तर पश्चिम भारत में 30 और 31 मार्च को आंधी-तूफान के साथ ही बारिश होने की संभावना है। 30 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है।

मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव जारी है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लेकर पूर्वोत्तर के अरुणाचल और अन्य पहाड़ी राज्यों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हिमस्खलन हुआ और कई वाहन रास्ते में फंस गए, लेकिन राहत की बात रही की कोई हताहत नहीं हुआ। पहाड़ से लगते मैदान क्षेत्रों में भी मौसम बदला और गरज और आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। अभी दो दिन कोई राहत भी मिलने की उम्मीद नहीं है।

भारतीय मौसम विभाग  के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 30 और 31 मार्च को आंधी-तूफान के साथ ही बारिश होने की संभावना है। 30 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान आंधी-तूफान और गरजना की भी आशंका है।

सोनमर्ग के हंग इलाके में हुआ हिमस्खलन ( Avalanche occurred in Hung area of ​​Sonamarg)

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गांदरबल जिले के सोनमर्ग के हंग इलाके में हिमस्खलन हुआ। पुलिस टीम की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची बर्फीले हिमस्खलन में फंसे दो वाहनों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। त्वरित कार्रवाई से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

दो चक्रवाती स्थितियां बनीं ( Two cyclonic conditions formed)

आईएमडी ने बताया कि दक्षिणी असम और ओडिशा में अलग-अलग दो चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं। इसके प्रभाव में अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, मेघालय समेत पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती इलाकों और ओडिशा, झारखंड और बिहार में 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान गरज के साथ बारिश होने और तेज हवा चलने की संभावना है।

अप्रैल-मई में सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान, चलेगी लू ( Temperature will be higher than normal in April-May, heat wave will continue)

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि अप्रैल और मई के महीने में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी से कोई सटीक पूर्वानुमान कर पाना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि तापमान अधिक होने से आगामी महीनों में लू जैसी स्थिति बनने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में देश के मध्य भाग में लू की स्थिति बन सकती है। मई सबसे गर्म रहने वाला है और उत्तर पश्चिम के साथ ही मध्य भारत में लू चलने की भी तीव्र संभावना है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है।
Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.