Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतमौसम

दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम फिर लेगा करवट, इस दिन बारिश की चेतावनी;

Weather will change again in North India including Delhi, warning of rain on this day;

पश्चिम में ताजा अशांति का असर आने वाले सप्ताह में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में महसूस होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। हरियाणा और पंजाब में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. इस कारण से, दिन के दौरान हवा का तापमान ज्यादा नहीं बढ़ता है।

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धुंध साफ हो गई और धूप खिल गई। दिन भर तेज धूप निकली रही। दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 84 से 30 प्रतिशत तक रहा।

पश्चिमी अलार्म गतिविधि देखी जाएगी ( Western Alarm activity will be observed)

मौसम कार्यालय को उम्मीद है कि शुक्रवार को आसमान साफ ​​रहेगा। अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, सोमवार के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ मौसम को प्रभावित करेगा। इसके चलते खासकर मंगलवार को दिल्ली में बादलों की आवाजाही रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.

दिल्ली में मौसमी बदलाव कम होंगे ( Seasonal changes will reduce in Delhi)

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि पिछले तीन दिनों में पहाड़ों में कोई महत्वपूर्ण मौसम गतिविधि ध्यान देने योग्य नहीं है। इसलिए इस दौरान आसमान साफ ​​रहेगा और तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी होगी. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26-28 फरवरी को पहाड़ों पर अधिक बारिश और बर्फबारी लाएगा। इसके प्रभाव से पंजाब और हरियाणा में मौसमी बदलाव अधिक होंगे, जबकि दिल्ली में तुलनात्मक रूप से कम होंगे।

 

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.