उत्तराखंड विस मानसून 2020 सत्र: कोविद की महामारी के कारण निरुत्तर रहेंगे 1053 प्रश्न…..
उत्तराखंड में कोविड-19 महामारी के वार के कारण विधानसभा सत्र के दौरान पूछे जाने वाले 1053 सवाल निरुत्तर रह जाएंगे। रविवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय हुआ कि एक दिन के सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। कोविड के कारण शासन स्तर पर भी प्रश्नों के जवाब और सूचनाएं तैयार करने में व्यवधान पैदा हो रहा है।
सरकार भी प्रश्नकाल को लेकर तैयार नहीं थी। ऐसे में प्रश्नकाल टल जाने से उसने भी राहत की सांस ली है। लंबे अंतराल के बाद हो रहे सत्र में इस बार 1053 प्रश्न विधानसभा को प्राप्त हुए थे। हमेशा की तरह सबसे अधिक प्रश्न सत्ता पक्ष के विधायक देशराज कर्णवाल के ही हैं।
सूत्रों का कहना है कि विपक्षी विधायकों से अधिक प्रश्न सत्ता पक्ष के विधायकों ने पूछे हैं। सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, पलायन, शिक्षा, कोरोना से जुड़े प्रश्नों के जरिये इस बार सत्ता पक्ष के विधायक ही अपनी सरकार से जवाब लेने की तैयारी में थे।