उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

उत्तराखंड में फॉर्मल रोजगार सृजन की दर में 28 प्रतिशत की वृद्धि: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

प्रदेश में रोजगार सृजन को लेकर प्रयासरत पुष्कर सिंह धामी सरकार को रोजगार को लेकर चालू वर्ष की पहली छमाही के आंकड़ों से बड़ा संबल मिला है। एक रिपोर्ट में उत्तराखंड में फॉर्मल रोजगार सृजन में 28.6 प्रतिशत की वृद्धि आंकी गई है। इस दृष्टि से रोजगार देने के मामले में प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंटरनेट मीडिया पर इस सफलता के लिए युवा शक्ति को बधाई दी। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड रोजगार सृजन में तेजी से आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में भविष्य निधि के नए खाताधारकों के संबंध में एक रिपोर्ट का हवाला दिया है। इसमें वर्ष 2022 के मुकाबले वर्ष 2023 में जनवरी से जून माह में फॉर्मल रोजगार सृजन दर में 28.6 प्रतिशत की वृद्धि आंकी गई है।

रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर उत्तराखंड
रिपोर्ट में रोजगार सृजन की सर्वाधिक 33 प्रतिशत वृद्धि दर अन्य भाजपा शासित प्रदेश असम की आंकी गई है। इसके बाद दूसरे स्थान पर उत्तराखंड है। इस रिपोर्ट में बिहार, झारखंड और हिमाचल फॉर्मल रोजगार सृजन में उत्तराखंड से पीछे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथनानुसार 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने को हम सभी कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री के इस उत्साह के पीछे बीते दिनों भर्ती परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा भी है। अब सरकार भर्ती परीक्षाओं में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रही है। उच्च शिक्षा में चयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए तो एलटी शिक्षक के रूप में नए चयनित अभ्यर्थियों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.