सिविल सेवा परीक्षा: आज से 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी केन्द्र सरकार।
सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)-2020 के लिए मुरादाबाद रेल मंडल शनिवार को छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। तीन अक्तूबर को परीक्षा स्पेशल ट्रेनें बरेली, अलीगढ़, देहरादून, लखनऊ और गाजियाबाद के लिए रवाना की जाएंगी। यहां बता दें कि परीक्षा चार अक्तूबर को है। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी इन्हीं ट्रेनों से वापसी भी कर सकेंगे।
मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक, सभी छह जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए किया जा रहा है। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अभ्यर्थियों को साधारण यूटीएस टिकट ही लेना होगा। उनसे स्लीपर का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी किसी भी कोच में बैठ सकेंगे। इन ट्रेनों का ठहराव सभी प्रमुख स्टेशनों पर होगा।
उन्होंने बताया कि तीन अक्तूबर को जंक्शन से परीक्षा स्पेशल (04304) लखनऊ के लिए रात 11 बजे चलेगी, जो सुबह 4.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसकी वापसी (04303) चार अक्तूबर को शाम सात बजे होगी। जंक्शन से गाजियाबाद (04301) के लिए ट्रेन तीन अक्तूबर को रात 11 बजे चलकर सुबह 3.30 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी (04302) चार अक्तूबर को शाम सात बजे होगी। बालामऊ (04305) से तीन अक्तूबर को रात 10.50 बजे चलकर सुबह 2.40 बजे परीक्षा स्पेशल बरेली जंक्शन पहुंचेगी।
बरेली से इस ट्रेन की वापसी (04306) चार अक्तूबर को शाम सात बजे होगी। देहरादून (04308) से तीन अक्तूबर को रात 9.20 बजे चलकर ट्रेन सुबह 3.40 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। इसकी वापसी (04307) चार अक्तूबर को शाम 7.30 बजे होगी। मुरादाबाद (04309) से तीन अक्तूबर को रात 11 बजे देहरादून के लिए ट्रेन रवाना होगी। वहां से इसकी वापसी (04310) चार अक्तूबर को शाम छह बजे होगी। मुरादाबाद (04312) से ही अलीगढ़ के लिए तीन अक्तूबर को रात 11 बजे ट्रेन रवाना होगी, इसकी वापसी (04311) चार अक्तूबर को शाम सात बजे होगी।