Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़

Tuesday Special : ट्रम्प ने प्राइमरी इलेक्शन में भारी जीत हासिल की, राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन से फिर होगा मुकाबला!

Trump won heavily in the primary election, will face Biden again in the presidential election!

इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। 5 मार्च को, सुपर मंगलवार के शुभ दिन पर, 16 राज्यों और एक अमेरिकी क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने पसंदीदा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मतदान किया। इस दौरान डेमोक्रेटिक की ओर से जो बिडेन और रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त बना ली.

ये प्राइमरी अलबामा, अलास्का, अर्कांसस, कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, मेन, मैसाचुसेट्स, मिनेसोटा, नॉर्थ कैरोलिना, ओकलाहोमा, टेनेसी, टेक्सास, उटाह, वर्मोंट, वर्जीनिया और अमेरिकी क्षेत्र समोआ में आयोजित की जाती हैं।

अब तक आए चुनाव नतीजों में राष्ट्रपति बिडेन ने अलबामा, मिनेसोटा, अर्कांसस, कोलोराडो, आयोवा, मेन, मैसाचुसेट्स, नॉर्थ कैरोलिना, ओक्लाहोमा, टेनेसी, टेक्सास, वर्जीनिया और वर्मोंट में जीत हासिल की है।

वहीं, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की दौड़ में अग्रणी डोनाल्ड ट्रंप अब तक अलबामा, अर्कांसस, टेनेसी, मिनेसोटा, कोलोराडो, मेन, मैसाचुसेट्स, नॉर्थ कैरोलिना, ओक्लाहोमा, टेक्सास और वर्जीनिया में जीत हासिल कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली पर जीत हासिल करने के बाद बिडेन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

क्या है सुपर ट्यूजडे? ( What is Super Tuesday)

इस साल नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्राइमरी और कॉकस इलेक्शन के लिए सुपर ट्यूजडे सबसे बड़ा दिन है. इस दिन 16 राज्यों और एक टेरीटरी के वोटर्स राष्ट्रपति के लिए अपना पसंदीदा उम्मीदावर चुनते हैं. कुछ राज्यों में इसलिए भी वोटिंग की जाती है कि वे राज्य में अपना गवर्नर या सीनेटर चुन सकें. आमतौर पर सुपर ट्यूजडे चुनावी साल में मार्च के पहले मंगलवार को ही आता है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटर्स डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी में से अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुनते हैं. बाद में हर पार्टी के लिए डेलीगेट्स चुने जाते हैं. ये डेलीगेट्स ही अपनी-अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के आधिकारिक उम्मीदवार चुनते हैं.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव से पहले कल ही अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के कोलोराडो कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी. इसके बाद अब ट्रंप का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया. ट्रंप ने इस फैसले को अमेरिका के लिए बड़ी जीत करार दिया.

बता दें कि अमेरिका की कोलोराडो की अदालत ने पिछले साल दिसंबर में ट्रंप के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी. इसके लिए अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन का हवाला दिया गया था. इसके तहत सशस्त्र विद्रोह करने वालों के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.