चंपावत उपचुनाव में पहले राउंड की काउंटिंग पूरी, सीएम धामी बंपर वाेटों से आगे
सीएम धामी समेत चंपावत के चार प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज हो जाएगा। उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में शुरू हो चुकी है। मतपत्रों के साथ ईवीएम से भी कांउंटिंग हो रही है। मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 65 कार्मिक और डाक मतपत्रों की गणना के लिए 27 कार्मिक लगाए गए हैं। 31 मई को हुए मतदान में कुल 64 फीसद के अधिक मतदान हुआ था। यानी कुल 61,576 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
सीएम धामी निर्मला गहतोडी से चल रहे हैं आगे:
उत्तराखंड के चम्पावत में हुए उपचुनाव की मतगणना प्रारंभ हो चुकी है। यहां भाजपा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रत्याशी हैं जबकि कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी।
सीएम धामी समेत चार प्रत्याशी मैदान में:
चंपावत उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्ययमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस ने इस बार महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी पर दांव खेला है। सपा समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी भी मैदान में हैं।