खबर हटकरताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरलस्वास्थ्य

Health news today new update :अगर नहीं है बुखार तो भी हो जाते सतर्क , हो सकता है डेंगू, जानें इसके बारे में,

Even if there is no fever, be alert, it may be dengue, know about it


Dengue Fever : डेंगू एक बेहद खतरनाक वायरल बीमारी है, जिससे हर साल दुनियाभर में लाखों लोग प्रभावित होते हैं. भारत में डेंगू एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बनता जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है.कई राज्यों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यह मच्छर के काटने से फैलने वाला वायरस है. डेंगू के लक्षणों में आमतौर पर बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, चक्कर आना और त्वचा पर लाल चकत्ते शामिल हैं. लेकिन कई बार डेंगू बिना बुखार के भी हो सकता है. ऐसे में भी यदि शरीर में भारी दर्द, चक्कर आना, उल्टी-दस्त जैसे लक्षण महसूस हों, तो सतर्क हो जाना चाहिए. डेंगू बिना उपचार के जानलेवा साबित हो सकता है.

बुखार के बिना डेंगू की पहचान (Diagnosis of dengue without fever


  • शरीर में दर्द – डेंगू में सिर, पीठ और हड्डियों में भारी दर्द होता है.
  • चक्कर आना – बिना बुखार के भी चक्कर आना डेंगू का संकेत हो सकता है.
  • उल्टी और दस्त – बुखार के बिना भी अचानक उल्टी-दस्त हो सकता है.
  • त्वचा पर लाल चकत्ते – डेंगू में शरीर पर लाल रंग के चकत्ते निकलते हैं.
  • आंखों में लाली और दर्द – आंखों का बहुत दर्द होना और लाली आना.

इन मामलों में बिना बुखार के भी डेंगू हो सकता है (In these cases dengue can occur even without fever)


  • कभी-कभी डेंगू का बुखार बहुत कम ग्रेड का होता है जिसे मरीज बुखार समझ ही नहीं पाता.
  • डेंगू के प्रारंभिक चरण में बुखार न होना। बाद में बुखार आ सकता है.
  • कुछ लोगों की प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है जिनमें बुखार कम रहता है.
  • कुछ लोगों को पहले डेंगू हुआ हो तो बुखार नहीं आता है.
  • एंटीपायरेटिक दवाएं लेने से बुखार नियंत्रित रहता है.
  • बुढ़ापे में प्रतिरक्षा कमजोर होने से बुखार कम होता है.
  • इसलिए बुखार न होने के बावजूद भी डेंगू के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

डेंगू से बचाव (Dengue prevention)


डेंगू से बचाव के लिए घर के आस-पास पानी जमाव न होने देना चाहिए. मच्छरदानी, रिपेलेंट क्रीम आदि का प्रयोग करना चाहिए. लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. डेंगू को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.