Uncategorizedताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों वाला मुकेश अंबानी का लग्जरी मॉल आज से खुलेगा

Mukesh Ambani’s luxury mall with international brands opened today


लुई वुइटन, गुच्ची, कार्टियर, बेली, अरमानी और डायर जैसे लक्जरी ब्रांडों ने मॉल में स्टोर खोले हैं। इसमें मनीष मल्होत्रा, अबू जानी-संदीप खोसला, राहुल मिश्रा, फाल्गुनी और रितु कुमार जैसे प्रसिद्ध डिजाइनरों के स्टोर भी होंगे। यह स्टोर 7,500,000 वर्ग फुट के क्षेत्र को कवर करता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जियो वर्ल्ड प्लाजा आज 1 नवंबर को खुलने वाला है। इस कार्यक्रम में अंबानी परिवार समेत कई बॉलीवुड सितारे भी मौजूद रहेंगे. इस मॉल में दुनिया भर के मशहूर ब्रांड मौजूद हैं। इसलिए इस मॉल को भारत का सबसे आलीशान मॉल भी कहा जाता है। मध्य मुंबई के बीकेसी में स्थित जियो वर्ल्ड प्लाजा का क्षेत्रफल 750,000 वर्ग फुट है। आज, 1 नवंबर से यह जनता के लिए खुला है।

शॉपिंग सेंटर विशेषज्ञता (Shopping Center Expertise)



  • यह चौराहा नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र, जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन का भी घर है।
  • शॉपिंग सेंटर को रिटेल के अलावा मनोरंजन और डाइनिंग सेंटर में बदलने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है।
  • इस शॉपिंग सेंटर में दुनिया के सभी ब्रांड के स्टोर होंगे। जानकारी के मुताबिक शॉपिंग सेंटर में 66 ब्रांड के स्टोर होंगे.
  • ईशा अंबानी के मुताबिक, जियो वर्ल्ड प्लाजा का लक्ष्य दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ब्रांडों को भारत में एक छत के नीचे लाना है।
  • उन्होंने कहा कि यहां न केवल विदेशी ब्रांड, बल्कि देश के लोकप्रिय ब्रांड का भी व्यापक प्रतिनिधित्व होगा।
  • लुई वुइटन, गुच्ची, कार्टियर, बेली, अरमानी और डायर जैसे लक्जरी ब्रांडों ने मॉल में स्टोर खोले हैं।
  • इसमें मनीष मल्होत्रा, अबू जानी-संदीप खोसला, राहुल मिश्रा, फाल्गुनी और रितु कुमार जैसे प्रसिद्ध डिजाइनरों के स्टोर भी होंगे।
  • वर्ग का पूरा डिज़ाइन कमल के फूल और प्रकृति से संबंधित अन्य तत्वों से प्रेरित था।
    शॉपिंग सेंटर की तैयारी में दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय वास्तुशिल्प और डिजाइन फर्म टीवीएस और रिलायंस टीम ने हिस्सा लिया।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.