बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सिर पर लगी गंभीर चोट, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Bengal CM Mamata Banerjee suffered serious head injury, PM Modi wished her speedy recovery
सीएम ममता बनर्जी घायल हो गईं. टीएमसी ने अपने एक्स-हैंडल पर यह जानकारी दी है। टीएमएस ने लिखा कि हमारे चेयरमैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आप के लिए प्रार्थना करता हुँ। सीएम ममता की माथे से खून बहते हुए एक तस्वीर भी सामने आई। उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनके सिर पर टांके लगे। फिर उसे घर ले जाया गया.
पीएम मोदी, राहुल गांधी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना ( PM Modi, Rahul Gandhi wished for speedy recovery)
सीएम ममता के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद पीएम मोदी ने उनके लिए प्रार्थना की. पीएम मोदी ने एक्स की पोस्ट पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
पहले यह ज्ञात हुआ था कि ममता एस.एम. अपने घर के पास एक वाणिज्यिक संयंत्र से गुजरते समय गिर गई। हालाँकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद अभिषेक बनर्जी उन्हें अस्पताल ले गए. आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी पहले भी एक हादसे का शिकार हो चुकी हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम ममता की चोट पर हैरानी जताई और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
इसी साल जनवरी में भी हुई थीं चोटिल ( She was injured in January this year also)
इसी साल जनवरी में वह एक ट्रैफिक दुर्घटना का शिकार हो गईं. इस समय वह बर्धमान से कलकत्ता लौट रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, बारिश के कारण ममता बनर्जी कार से लौट रही थीं. इस बीच, कोहरे के कारण अपनी कार धीमी करने पर ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लग गई। बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में दूसरी कार आ जाने के कारण ड्राइवर को तेजी से ब्रेक लगाना पड़ा. इससे उनके सिर में चोट लग गयी.
बर्धमान से लौटने में लगी थी चोट ( Got injured while returning from Bardhaman)
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थीं. पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से वापस आना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें सड़क मार्ग चुनना पड़ा था.
साल 2021 में पैर में लगी थी चोट ( Had a leg injury in the year 2021)
इसके पहले भी सीएम ममता हादसों का शिकार हो चुकी हैं. साल 2021 में उनके पैर में गंभीर चोट आई थीं, तब उनका कई दिनों तक इलाज चला था. तब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का माहौल था और सीएम ममता नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान शाम को हादसे का शिकार हो गईं थी और उनके पैरों में चोट लग गई थी.
साल 2023 में भी हुई थीं हादसे की शिकार ( She was also a victim of an accident in the year 2023)
साल 2023 जून में भी वह एक हादसे का शिकार हो गई थीं. यह दुर्घटना 27 जून को खराब मौसम के बाद सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस पर उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुई थी. इससे पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC प्रमुख ममता बनर्जी के बाएं पैर में चोट लग गई थी. तब उनके बाएं घुटने और पीठ में चोट लगी थी.