पंचायत चुनाव को भाजपा ने कसी कमर, बूथ एजेंट बनाने की तैयारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। खासकर भाजपा ने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद देहरादून जिले में बूथ एजेंट नियुक्त करने की कसरत शुरू कर दी है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीदेव सुमन नगर मंडल, शहीद दुर्गा मल्ल मंडल एवं मसूरी मंडल के अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। गुरुवार को आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों के मद्देनज़र बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति सुनिश्चित करना और पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना रहा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर बीएलए नियुक्त करने के लिए राजनीतिक दलों को सूचित किया जाता रहा है और इसके अनुपालन में संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बूथ पर मजबूत संगठन ही किसी भी चुनावी विजय की नींव होता है। इसलिए हमें प्रत्येक बूथ पर समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की मौजूदगी सुनिश्चित करनी होगी। मंत्री ने तीनों मंडलों के अध्यक्षों से आह्वान किया कि वे सक्रिय, समर्पित एवं पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बीएलए के रूप में चयनित करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि हर मंडल अध्यक्ष अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर बीएलए की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित करेंगे ताकि पार्टी समय रहते रणनीति को लागू कर सके।
देहरादून जिले में भाजपा समर्थित प्रत्याशी
जिला पंचायत वार्ड, प्रत्याशी का नाम
बृनाड बास्तिल, शांति राम डोभाल
रायगी, रतन सिंह चौहान
बायला, विजयपाल सिंह रावत
मलेथा, कुंभपाल भारती
मोहना, कविता खन्ना
लाखामंडल, कुलवंती देवी
मगरौली, सत्यवीर चौहान
आरा, लाल सिंह चौहान
व्यासनहरी, सचिन चौहान
उदपाल्टा, रेखा नेगी
कचटा, मधु चौहान
केदारवाला, सुनीता देवी
नवाबगढ़, वीरेंद्र सिंह बाबी
जस्सोवाला, गुरमेल सिंह
शाहपुर कल्याणपुर, बृजेश कुमार करश्यप
शेरपुर, सविता देवी
सुद्धोवाला, कंचन
शंकरपुर द्वितीय, ऋषिपाल सिंह
चंद्रोटी, श्याम सिंह पुंडीर
खुशहालपुर, काजल
भुड्डी द्वितीय, मंजू जोशी
अस्थल, वीर सिंह चौहान