CBSE Date Sheet 2024 : सीबीएसई बोर्ड एग्जाम Date Sheet जारी यहां से पाएं अपडेट
CBSE Board Exam Date Sheet released, get updates from here
CBSE 10th 12th Time Table 2024 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल जल्द ही जारी किया जा सकता है। दोनों ही कक्षाओं के लिए डेटशीट का एलान ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर किया जायेगा। छात्रों को बता दें कि सत्र 2024 के लिए एग्जाम 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 तक संपन्न करवाया जाएगा।
CBSE Board Exams 2024: इस डेट से शुरू होंगे एग्जाम (Exams will start from this date)
छात्रों को बता दें कि सीबीएसई की ओर से एग्जाम शुरू होने की तिथि एवं पेपर की अंतिम तिथि की घोषणा पहले ही कर दी गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई 10th एवं 12th एग्जाम 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी। विस्तृत डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में जल्द ही जारी कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी उसी अनुसार अपनी तैयारियों को और भी मजबूती दे सकते हैं।
CBSE Board Exams 2024 DATESHEET: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट (You will be able to download the datesheet like this)
- सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर टाइम टेबल जारी होने पर लिंक एक्टिवेट हो जाएंगे।
- अब आपको जिस भी कक्षा के लिए टाइम टेबल डाउनलोड करना है उस लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप मांगी गयी डिटेल भरकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सत्र 2024 के लिए सैंपल पेपर हो चुके जारी (Sample papers for session 2024 have been released)
जो भी उम्मीदवार सत्र 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए सीबीएसई की ओर से सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से सैंपल पेपर डाउनलोड करने के बाद अपनी तैयारियों को धार दे सकते हैं।