उत्तराखंडखबर हटकरदेहरादूनभारत

Cm त्रिवेंद्र का मास्टर स्ट्रोक: अगले 10 सालों में 25000 करोड़ से होगा गैरसैण का विकास

गैरसैण– उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को लेकर की बड़ी घोषणा सीएम ने अगले 10 सालों में गैरसैंण परिक्षेत्र में अवस्थापना निर्माण के लिये 25 हज़ार करोड़ की घोषणा की है। साफ है इससे बड़ी घोषणा कभी उत्तराखंड के इतिहास में पहाड़ के विकास के लिए किसी सीएम ने नहीं कि । इस घोषणा से आने वाले समय मे ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण का पूरा नक्शा सीएम त्रिवेंद्र के विजन से बदल जायेगा । आज की घोषणा ने साफ कर दिया कि सीएम त्रिवेंद्र गैरसैंण के विकास को लेकर कितने गम्भीर हैं। साफ है सीएम की घोषणा से ये समझा जा सकता है कि सरकार आने वाले 10 सालों में 25000 करोड से गैरसैण में हेल्थ , एजुकेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करेंगी , यहां बड़े शिक्षा संस्थान और अस्पताल लाए जाएंगे जिससे कुमाऊँ और गढ़वाल मंडल के इस केंद्र बिंदु को सही मायने में उत्तराखंड का केंद्र बिंदु बनाया जा सकेगा। इसके अलावा गैरसैंण में सड़को के निर्माण कार्यों को तेज किया जाएगा , सिंगल लेन सड़को को डबल लेन किया जाएगा , इसके अलावा स्वाथ्य सुविधाओ में अभूतपूर्व बदलाव आएगा , गैरसैंण समेत पहाड़ के इस महत्वपूर्ण इलाके की पेयजल और बिजली की समस्या भी खत्म हो जाएगी इसके अलावा गैरसैंण में तमाम विभागों के मुख्यालय बनेंगे तो उससे गैरसैंण का विकास चरम पर पहुँच जाएगा । राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में ही सीएम ने साफ कर दिया गैरसैंण उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है उनकी घोषणा से ये साफ स्पष्ट है कि गैरसैंण परिक्षेत्र मैं बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बड़ी ट्रांसमिशन लाइन उच्च क्षमता के बिजली सबस्टेशन और ट्रांसफार्मर लगेंगे .



गैरसैंण राजधानी परिक्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए पहले से ही झील बनाए जाने का काम किया जा रहा है पिंडर से जोड़ते हुए एक बड़ी पेयजल पंपिंग योजना बनाना भी सीएम की 25000 करोड़ की घोषणा में ही अंतर्निहित है . सरकार यहां विधानसभा के बाद सचिवालय भी बनाने जा रही है ।वहीं तमाम विभागों के प्रशासनिक मुख्यालय गैरसैंण में ही स्थापित करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की आपको बता दे कि आज गैरसैण में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित परेड और कार्यक्रम में सीएम ने आज गैरसैण में कई बड़ी घोषणाओं को करने का काम किया जिसके तहत देहरादून में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान संस्थान का निर्माण होगा इसके अलावा प्रदेश में स्थानीय निर्माण शैली को बढ़ावा देने की घोषणा की इससे उत्तराखंड के स्थानीय कामगारों को रोजगार मिलेगा , वही प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों को सीएम ने बड़ी राहत देते हूवे साफ कर दिया कि 5 लाख तक कि खरीद पर इन समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी ,गैरसैण में कई सड़को के निर्माण को भी सीएम ने हरी झंडी दी इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न विकास प्राधिकरणों में आ रही परेशानियों को लेकर भी सीएम ने चिंता दिखाते हूवे साफ कहा कि इसके शिथलीकरण का काम किया जाएगा।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *