त्योहारी सीजन में प्रदेश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले बढ़ रहे हैं।
बीते 24 घंटे में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 498 और लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून समेत चमोली और पौड़ी जिले में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 65 हजार पार हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 8940 सैंपल नेगेटिव मिले हैं। जबकि 498 लोग पॉजिटिव पाए गए। देहरादून जिले में 148, चमोली में 62, पौड़ी में 51, नैनीताल में 46, हरिद्वार में 36, पिथौरागढ़ में 36, टिहरी में 32, अल्मोड़ा में 21, ऊधमसिंह नगर में 19, बागेश्वर में 15, रुद्रप्रयाग में 13, चंपावत में 10, उत्तरकाशी जिले में 9 संक्रमित मामले सामने आए हैं।
वहीं, प्रदेश में आठ और संक्रमितों की मौत हो गई। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 3, दून मेडिकल कालेज में 1, जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में 1, श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में 2, जेएलएन हॉस्पिटल रुद्रपुर में 1 मरीज ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1063 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। वहीं, अब तक 59564 मरीज ठीक हो चुके हैं।