Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

कांग्रेस सांसद अंबा प्रसाद के घर पर ED की छापेमारी: रांची, हजारीबाग समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी;

ED raid on Congress MP Amba Prasad’s house: Raid on 17 locations including Ranchi, Hazaribagh;

झारखंड की राजधानी रांची में एक बड़ी कार्रवाई में कानून प्रवर्तन टीम कांग्रेस सांसद अंबा प्रसाद के ठिकाने पर पहुंची. रांची में अंबा प्रसाद के ठिकाने के अलावा हजारीबाग में भी इस ग्रुप द्वारा हमले किये जाते हैं. चुनाव से पहले एक बार फिर ईडी की मार से राज्य में हड़कंप मच गया है.

झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) के से जुड़े रांची-हज़ारीबाग़ के 17 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। छापामारी अंबा सहित उनके करीबी राजेंद्र साहू (Rajendra Sahu) के घर भी चल रही है।

जमीन धोखाधड़ी का मामला ( land fraud case)

यह सब भूमि धोखाधड़ी के बारे में है। हाल ही में एक जमीन विवाद में अंबा प्रसाद और उनके पूरे परिवार का नाम सामने आया था. इसकी चहारदीवारी को भी जिला प्रशासन ने तोड़ दिया. अंबा प्रसाद और उनके परिवार पर सरकारी जमीन हड़पने की कोशिश का आरोप था.

अंबा प्रसाद की बढ़ी मुश्‍किलें ( Amba Prasad’s problems increased)

गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में छानबीन के क्रम में ईडी ने हज़ारीबाग जमीन विवाद केस को जांच के केंद्र में रखा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अंबा व उनके पारिवारिक सदस्यों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इधर चुनाव से पहले राज्‍य में एक बार फिर से ईडी की दस्‍तक ने हलचल पैदा कर दी है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.