ED ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक की करीबी लक्ष्मी को पूछताछ के लिए बुलाया, टाइगर सफारी घपले से जुड़ा है मामला
जमीन फर्जीवाड़े से लेकर जिम कॉर्बेट की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के घपले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक बार फिर लक्ष्मी राणा को पूछताछ के लिए बुलाया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत की करीबी हैं। अब तक जारी पूछताछ में ईडी अफसरों ने राणा से तमाम सवाल पूछे और कई सवालों के जवाब में लक्ष्मी अटकती हुई भी नजर आई। डिस्क्लेमर- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।