Uncategorizedउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

22 फीसद का दिया तगड़ा मुनाफा, 2024 में ₹70000 जा सकता है सोने का भाव

Gave huge profit of 22 percent, gold price can go up to ₹ 70000 in 2024


इस धनतेरस सोना खरीदने से आपको भारी मुनाफा हो सकता है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले एक महीने में सोने की कीमत में करीब नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है. धनतेरस में पिछले निवेश की तुलना में सोने ने 22 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. पिछले साल धनतेरस पर सोने की कीमत करीब 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, अब घरेलू बाजार में सोने की कीमत करीब 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

नरम होने के बाद उत्कृष्ट लिफ्ट (Excellent lift after softening)


इजराइल और हमास के बीच युद्ध से पहले 5 अक्टूबर को कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें गिरकर 56,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थीं. हालांकि, इसके बाद सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई और अक्टूबर में यह 61,539 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. 31.

6 नवंबर को कीमत 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 60,849 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इस साल 6 मई को एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 22 महीने के उच्चतम स्तर 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना पिछले 13 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई 2,027 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. हासिल।

70 हजार तक पहुंचने के आसार (Chances of reaching 70 thousand)


जानकारों के मुताबिक, इजरायल-हमास के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर निवेश के सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की मांग में तेजी आई तेजी है। यही नहीं, दुनियाभर में बैंकिंग सिस्टम के तंग हाल से सर्राफा बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

जानकारों के मुताबिक, मुताबिक कैलेंडर ईयर 2024 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,400 डॉलर प्रति औंस, जबकि घरेलू बाजार में 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक ऊपर जा सकता है।

विशेषज्ञों की सलाह (Expert advice)


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करंसी विभाग के प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में सोना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है, क्योंकि इस बात की संभावना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अब आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी से बच सकता है। इसके अलावा अमेरिकी अर्थव्यवस्था और वहां महंगाई दर को लेकर जो हालात बन रहे हैं, उससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक को समय से पहले ब्याज दरों में कटौती करनी पड़ सकती है।

इसके अलावा अगले छह महीने में वैश्विक मंदी और गहरा सकती है, जिसके कारण अन्य पश्चिमी देशों में ब्याज दरें गिरने लगेंगी। अगर ऐसा होता है तो सोने की कीमतों में तेजी का एक दौर शुरू हो सकता है। निवेशक इसका फायदा उठा सकते हैं और अपने पोर्टफोलियो में 10 से 15 फीसद तक सोना रख सकते हैं।

कब बनती है टैक्स की देनदारी: लंबे समय तक रखे गए सोने को गोल्ड एसेट्स माना जाता है और उस पर कैपिटल गेन टैक्स लगता है। यदि आप गोल्ड एसेट्स को 36 महीने से ज्यादा अवधि तक के लिए अपने पास रखते हैं और उसे मुनाफे में बेचते हैं तो उस पर लंबी अवधि का पूंजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म टैपिटल गेन टैक्स ) कर देय होता है। यदि सोने को 36 महीने के भीतर ही बेच दिया जाए तो उसपर छोटी अवधि वाला कैपिटल गेन टैक्स (शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन) लगता है।

कितना है टैक्स रेट (what is the tax rate)


सोने पर लंबी अवधि के कैपिटल गेन टैक्स की दर इंडेक्सेशन के साथ 20 फीसद है। वहीं, छोटी अवधि के तहत बेचे गए सोने पर जो लाभ होता है, उसे व्यक्तिगत आय में जोड़ा जाता है। फिर संबंधित व्यक्ति के टैक्स स्लैब के अनुसार कर लगाया जाता है। जैसे कोई व्यक्ति 10 फीसद टैक्स स्लैब में आता है तो सोने की खरीद और बेचे गए मूल्य में जो अंतर होगा, उसपर 10 फीसद की दर से कर देय होगा।

बीते सात साल में धनतेरस पर रिटर्न (Returns on Dhanteras in the last seven years)


  • 28 अक्तूबर 2016 को 16.3 फीसद
  • 17 अक्तूबर 2017 को  -1.3 फीसद
  • 05 नवंबर 2018 को 7.2 फीसद
  • 25 अक्तूबर 2019 को  21.4 फीसद
  • 13 नवंबर 2020 को 31.3 फीसद
  • 02 नवंबर 2021 को  -5.9 फीसद
  • नवंबर 2022  को  6.1 फीसद

सोने में यहां कर सकते हैं निवेश (You can invest in gold here)


  • सोने के आभूषण
  • सरकारी स्वर्ण बॉन्ड
  • गोल्ड ईटीएफ
  • गोल्ड सेविंग फंड
  • गोल्ड म्युचुअल फंड

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.