खबर हटकरसोशल मीडिया वायरल

अब आप अपना इनकम टैक्स Phonepay से भी pay कर सकते हैं, Income Tax Login करने का झमेला खत्म

 

PhonePe ने टैक्सपेयर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है, जिसका नाम Income Tax Payment है. यह फीचर दोनों तरह के टैक्सपेयर यानी इंडिविजुअल और बिजनेस को एडवांस टैक्ट पे करने की सुविधा देगा. क्रेडिट कार्ड और UPI का इस्तेमाल करके टैक्स भरा जा सकता है. इसके लिए टैक्स पोर्टल पर नहीं जाना होगा. आइए डिटेल्स में जानते हैं.

PhonePe ने भारतीय टैक्सपेयर्स का काम आसान बनाते हुए, एक नया फीचर ‘Income Tax Payment’ शामिल किया है. इसकी मदद से टैक्सपेयर्स अपने टैक्स की पेमेंट कर सकते हैं. दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की ITR फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है. इसके लिए यूजर्स क्रेडिट कार्ड या UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इंडियन डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे का फीचर दोनों प्रकार के टैक्सपेयर यानी इंडिविजुअल और बिजनेस को एडवांस टैक्ट पे करने की सुविधा देगा. पेटीएम की तरह फोनपे ऐप भारत में काफी पसंद किया जाता है.

अलग से लॉगइन की जरूरत नहीं

इसके लिए टैक्सपेयर को अलग से टैक्स पोर्टल पर लॉगइन करने की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर को इंट्रोड्यूस करने का उद्देश्य टैक्सपेयर्स को सीमलेस एक्पीरियंस देना है. यह जानकारी फोनपे ने दी है. फोनपे ने इस फीचर के लिए PayMate के साथ पार्टनरशिप की है. PayMate एक डिजिटल B2B पेमेंट और सर्विस प्रोवाइडर है.

क्रेडिट कार्ड या UPI से पेमेंट

फोन पे पर सोमवार को जारी किए गए फीचर्स की मदद से टैक्सपेयर क्रेडिट कार्ड या UPI की मदद से टैक्स भर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 45 दिन तक इंटरेस्ट फ्री अमाउंट मिलेगा.

ITR फाइल संभव नहीं

PhonePe का नया फीचर सिर्फ टैक्स पे करने की सुविधा देता है, इससे ITR फाइल नहीं की जा सकती है. ITR फाइलिंग के लिए टैक्सपेयर्स को दूसरे प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

PhonePe से कैसे भरें इनकम टैक्स

  • एंड्रॉयड और iPhone में मौजूद  PhonePe app को ओपेन करें.
  • ऐप पर दिए गए  ‘Income tax’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके टैक्स का टाइप, Assessment year और PAN Card डिटेल्स सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद टोटल टैक्स अमाउंट एंटर करें, फिर पेमेंट मोड सिलेक्ट करें.
  • एक बार पेमेंट होने के बाद, टैक्स पोर्ट्ल पर यह दो वर्किंग डे में क्रेडिट हो जाएगी.
Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *