राज्य स्थापना दिवस तथा खेल महाकुंभ 2021 के तहत राजकीय इंटर कॉलेज घाट में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अंडर-14,अंडर-17 एवं अंडर-21 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
राज्य स्थापना दिवस तथा खेल महाकुंभ 2021 के तहत राजकीय इंटर कॉलेज घाट में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अंडर-14,अंडर-17 एवं अंडर-21 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मंगलवार 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस उत्तराखंड के साथ-साथ युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग और शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज घाट मैं खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख घाट श्रीमती भारती देवी फरस्वान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाये सामने आती है,ब्लॉक एवं न्याय पंचायत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं से सभी खिलाड़ियों को सामने आने का मौका मिलता है जिन्हें कि उस अवसर की तलाश होती है, खेलकूद में प्रतिभाग करने से मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है ।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री आदर्श पंत ने कहा कि सरकार इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के हित में करती है जिससे कि सभी खिलाड़ियों की प्रतिभाये निखरती है, इसीलिए इस तरह के आयोजन में खिलाड़ियों को हर प्रकार से भाग लेना चाहिए, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अब जिला और फिर प्रदेश स्तर में खेलने का मौका मिलेगा।
अन्य अतिथियों द्वारा कहा गया कि खेल महाकुंभ का आयोजन बच्चों में नई ऊर्जा संचारित करता है, ऐसे आयोजन से उन्हें अपनी प्रतिभाये दिखाने का मौका मिलता है,
बैडमिंटन अंडर 14 बालिका वर्ग में भावना प्रथम स्थान, गोला फेंक अंडर 14 बालक वर्ग में बलवंत सिंह प्रथम स्थान, गोला फेंक अंडर 14 बालिका वर्ग में कृष्णा प्रथम स्थान, वॉलीबॉल अंडर 14 वर्ग में न्याय पंचायत उस्तोलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख घाट अब्बल सिंह कठैत, सांसद प्रतिनिधि श्री हीरा सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी घाट श्री कृष्ण कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट से डॉक्टर श्रुति, सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्री सुनील नेगी , ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री आलोक नेगी, क्षेत्रीय युवा समिति अध्यक्ष श्रीमती संगीता देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमजुग श्री दीपक रतूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामणि श्रीमती सतेश्वरी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लुंनतरा श्री अनिल बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि कुरुड़ श्री राकेश गौड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य घूनी, श्री हरीश रावत, युवक मंगल दल अध्यक्ष भेंटी तथा ब्लॉक कमांडर श्री करण फरस्वान, श्री देवेंद्र गुसाईं, श्री सादर बिष्ट आदि मौजूद रहे।