Uncategorizedन्यूज़भारत

Madhya Pradesh : 24 सितंबर तक होगी भारी बारिश तूफ़ान की संभावना सतर्क रहे ..

 मध्य प्रदेश  में आया बारिश और तूफ़ान का खतरा २४ सितंबर तक ( Madhya Pradesh: There will be heavy rain till September 24, there is a possibility of storm, be alert).


मध्यप्रदेश में गुरुवार से फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल में सुबह से धूप-छांव का मौसम है। इसी बीच कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। नर्मदापुरम में सुबह तेज बारिश हुई।

प्रदेशभर में गुरुवार से बारिश की एक्टिविटी शुरू हो गई है। ऐसा बंगाल की खाड़ी से स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से हो रहा है। अगले 24 घंटे में बैतूल, हरदा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 39 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन रतलाम से प्रदेश के बीचोंबीच से गुजर रही है। इससे सागर, रीवा और जबलपुर संभाग में मध्यम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई। अगले 24 घंटे में भोपाल, जबलपुर और सागर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होगी। 23 और 24 सितंबर को झाबुआ, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, सागर, उज्जैन और जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है।

अभी 7 जिले रेड जोन में (Currently 7 districts are in red zone)


प्रदेश के 7 जिले अभी रेड जोन में है। इनमें भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी जिले शामिल हैं। यहां 23% से 38% तक कम बारिश हुई है।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम (How was the weather in 24 hours)


  • मध्यप्रदेश में बुधवार से मौसम फिर बदल गया। प्र देश के 12 जिलों में बारिश हुई।
  • इनमें भोपाल, सागर, जबलपुर, दमोह, बालाघाट के मलाजखंड, सतना, उमरिया, रीवा, छतरपुर के खजुराहो, नरसिंहपुर, मंडला और छिंदवाड़ा शामिल हैं।
  • भोपाल में दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई।
  • राजस्थान के कोटा बैराज बांध से चंबल में 2.85 लाख क्यूसेक पानी मंगलवार तक छोड़ा गया। इससे मुरैना और भिंड में चंबल उफना गई।
  • मुरैना जिले में चंबल किनारे बसे 40 गांवों को अलर्ट करना पड़ा है। राजघाट पर नदी का‎ जलस्तर 125 मीटर से ज्यादा है। जिले के अंबाह के उसैद-पिनाहट घाट पर पानी 112 मीटर से‎ बढ़कर 115 मीटर पहुंच  गया

MP में ओवरऑल 1% कम बारिश (Overall 1% less rainfall in MP)


अब तक औसत 35.68 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.13 होनी चाहिए थी। दोनों आंकड़े में आधा इंच का अंतर भी नहीं है। प्रदेश में ओवरऑल 1% बारिश ही कम है। पूर्वी हिस्से में 5% कम और पश्चिमी हिस्से में 2% अधिक बारिश हुई है।

  • नरसिंहपुर में आंकड़ा 50 इंच से अधिक है। यहां सबसे अधिक बारिश हुई है।
  • इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, कटनी, रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, निवाड़ी, देवास, रतलाम, भिंड, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिले में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।
  • टीकमगढ़, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, शिवपुरी, सागर, आगर-मालवा, मुरैना और शहडोल जिले में सामान्य से 90% से अधिक बारिश हो चुकी है।

इन जिलों में कम बारिश (these district has less rain )


  • सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है।

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे (How will the next 24 hours be?)


  • तेज बारिश: बैतूल, हरदा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिलों में।
  • हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में।

MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल (Weather condition in 5 big cities of MP)


  • भोपाल: हल्की बारिश होगी। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
  • इंदौर: मौसम बदला रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
  • ग्वालियर: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। हल्की बारिश होने का अनुमान है।
  • जबलपुर: हल्की बारिश का अलर्ट है। कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है।
  • उज्जैन: बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। जिले में भी बारिश होगी

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.