Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

भारतीय रेलवे: देशभर में 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

More than 500 railway stations across the country will be redeveloped, PM Modi laid the foundation stone

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत देशभर के 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसमें 38 पूर्व मध्य रेलवे स्टेशन शामिल हैं, जिनमें बिहार में 22, झारखंड में 14 और उत्तर प्रदेश में तीन स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, देश भर में 1,585 से अधिक नए सड़क पुल और आरयूबी/एलएचएस खोले गए। इस योजना में पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों की विकास योजनाएं भी शामिल हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा, “आज 2,000 से अधिक रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।” इस सरकार का तीसरा कार्यकाल जून में शुरू होने वाला है और इस पहल का पैमाना और गति व्यावहारिक है। यह एक ऐसा दृश्य है जिसे हर किसी को देखना चाहिए। मुझे आश्चर्य हुआ।”

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 26 फरवरी को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में 28 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा: ये स्टेशन प्रधानमंत्री की योजना में पूंजी सुधार बुनियादी ढांचे के लिए लक्षित 550 से अधिक स्टेशनों में से हैं। हम आपको बताते हैं कि 28 स्टेशनों में से 17 स्टेशन पश्चिम बंगाल में, 7 स्टेशन झारखंड में और 4 स्टेशन बिहार में हैं।

अधिकारी ने आगे बताया कि इस योजना के तहत 28 स्टेशनों के पुनर्विकास पर करीब 704 करोड़ रुपये की लागत आएगी.  इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस बंडेल स्टेशन पर एक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसे 307 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर विश्व स्तरीय स्टेशन में बदलने के लिए प्रमुख पुनर्विकास कार्य के साथ वित्त का सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा.

रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प ( Railway stations will be rejuvenated)

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता  व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास के माध्यम से लोगों को अवरोधमुक्त एवं सुरक्षित सड़क यातायात की सुविधा मिलेगी.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.