Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़

चुनाव आयोग के नए सदस्य कार्यभार संभालेंगे, सुबह 11 बजे बैठक, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर भी होगी चर्चा

New members of the Election Commission will take charge, meeting at 11 am, announcement of Lok Sabha election dates will also be discussed.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा नियुक्त चुनाव आयोग के दो सदस्यों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू ने कार्यभार संभाल लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे चुनाव आयोग की बैठक होगी. वे चुनाव की तारीखों पर चर्चा करते हैं। उम्मीद है कि चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

आज हो सकता है तारीखों का ऐलान ( Dates may be announced today)

आज होने वाली चुनाव आयोग की बैठक में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. दो चुनाव आयोगों में रिक्तियों के कारण देरी हुई। गौरतलब है कि चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे का 14 फरवरी को और अरुण गोयल का 8 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया था. ऐसे में दोनों चुनाव आयोगों में पद रिक्त होने के कारण चुनाव की तारीखों की घोषणा में देरी हुई.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज ( Hearing in Supreme Court today)

मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर आज में सुनवाई होनी है। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया में मुख्य न्यायाधीशों (सीजेआई) को शामिल नहीं करने के खिलाफ दायिका दाखिल की गई है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की याचिका पर सुनवाई करेगी। इस याचिका में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त अधिनियम, 2023 की धारा सात की वैधता को चुनौती दी है। मामले को सुनने वाली संविधान पीठ में सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल हैं।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.