ताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारतशिक्षा

अब हफ्ते में सिर्फ २९ घंटे की क्लास लगेगी ,जल्दी देखो कहा कहा लागू होगा ये नियम ..

अब हफ्ते में सिर्फ २९ घंटे की क्लास लगेगी ,जल्दी देखो कहा कहा लागू होगा ये नियम ..(Now only 29 hours of classes will be held in a week, quickly see where this rule will be implemented..)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस नियमावली के तहत प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है और अब सप्ताह में केवल 29 घंटे ही कक्षाएं लगाई जाएंगी.

इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष में अलग-अलग तिथियों में कुल 10 दिन तक छात्रों को बिना बस्ते के आने की छूट मिलेगी जिससे उनके कंधों का बोझ हल्का हो सकेगा. यह नई नियमावली छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने, और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. इससे माना जा रहा है कि बच्चों की सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में भी सुधार होगा. इसके साथ कवायद है कि बच्चों की तादाद स्कूलों में बढ़े जिससे राज्य का साक्षरता दर भी बेहतर किया जा सके.

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में स्कूलों में 29 घंटे प्रति सप्ताह क्लासेज चलाने का प्रावधान दिया गया है. यह पॉलिसी सिर्फ यूपी ही नहीं देश के अन्य कई राज्य भी 2024 से लागू कर रहे हैं. इससे स्कूलि‍ंंग काफी बदल जाएगी.

इस राज्य में हफ्ते में एक दिन होता है नो बैग डे  (There is no bag day once a week in this state)

बच्‍चों पर बढ़ते स्‍कूल बैग के वजन को घटाने के लिए कर्नाटक सरकार ने हाल ही में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. नए निर्देशों के अनुसार, अब बच्‍चों के स्‍कूल बैग का वजन बच्‍चे के खुद के वजन के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. राज्‍य सरकार के इस नियम से बच्‍चों के स्‍कूल बैग का वजन निर्धारित भार से अधिक नहीं हो सकेगा.

स्‍कूल बैग का वजन निर्धारित करने के साथ ही राज्‍य सरकार ने सप्‍ताह का एक दिन ‘नो बैग डे’ करने का भी निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार, स्‍कूलों को सप्ताह में एक बार, सामान्‍य रूप से शनिवार को ‘नो बैग डे’ मनाने के लिए कहा गया है. इस दिन बच्‍चों को बगैर स्‍कूल बैग के स्‍कूल आना होगा और उन्‍हें किताबी पढ़ाई से अलग व्‍यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.