बिग ब्रेकिंग:- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषणा , 27 सितंबर को किसानों के भारत बंद का मैं भी हिस्सा बनूंगा
27 तारीख को भारत बंद की घोषणा की है ऐसे में हरीश रावत ने भी घोषणा कर दी हैजी हाँ हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखा कि भले ही किसान हमारा समर्थन चाह रहे हों या न चाह रहे हों। कांग्रेस पार्टी, किसानों के साथ खड़ी है। 27 तारीख को किसानों ने भारत बंद का आवाहन किया है। मैं किसान का बेटा हूंँ और एक इंसान भी हूंँ। इसलिये मैं 27 तारीख को #भारत_बंद का हिस्सा बनूंगा और आपसे भी अपील करता हूंँ, उसका हिस्सा बनिए। किसान एक निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, इस जुल्मी सरकार के खिलाफ उसमें किसान का हौसला बढ़ाइए।
#किसान_जिंदाबाद