खबर हटकरताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतमनोरंजन

हिमाचल आपदा में ऑनलाइन डोनेशन ना होने पर ,सुक्खू सरकार पर भड़कीं कंगना, महज 5 लाख रुपये ही दे पाई दान

Online donation was not done in Himachal disaster, Kangana got angry at Sukhu government, could donate only Rs 5 lakh


शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में भारी बारिश (Heavy rain) से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लगातार लोग आपदा राहत कोष (Himachal CM Relief Fund) में दान दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बाद अब कंगना रनौत ने भी राहत कोष में दान दिया है. कंगना (Kangna Ranaut) ने आपदा राहत कोष में 5 लाख रुपये ऑनलाइन दान दिया है.  हालांकि, वह ज्यादा पैसे देना चाहती थी, लेकिन ऑनलाइन अदायगी नहीं हो पाई और इस पर कंगना सुक्खू सरकार (Sukhu Sarkar) पर भी भड़क गईं.

कंगना ने फेसबुक पर अपने सीए के साथ हुई बातचीत के स्क्रीन शॉट शेयर किया और लिखा, ‘मेरी वित्तीय टीम और मैं हिमाचल बाढ़ आपदा के लिए दान करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप अनुमान लगाइए कि वहां की सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो रहा है. दिन भर में 50-60 बार कोशिश करने के बाद मेरी टीम कुछ राशि दान कर सकी और अधिक नहीं हो रही है. कितना शर्मनाक है…’

सीए के साथ क्या बातचीत हुई (What was the conversation with CA)


कंगना ने सीए के साथ हुई चैट भी शेयर की. जिसमें सीए ने लिखा कि पोर्टल में कुछ दिक्कत है. केवल पांच लाख रुपये ही दान हो पाए हैं. 10 लाख रुपये की राशि दान नहीं हो रही है. कंगना की पोस्ट पर यूजर्स ने रिएक्ट किया और उन्हें खुद हिमचाल आकर दान देने की सलाह दी है.

आमिर खान ने दी थी मदद (Aamir Khan gave help)


गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हिमाचल बाढ़ प्रभावितों के लिए आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये दान किए थे. इसके बाद लगातार कंगना, अनुपम खेर, यामी गौतम सहित हिमाचल से संबंध रखने वाले बॉलीवुड स्टार पर सवाल उठाए गए थे कि अगर आमिर खान मदद कर रहे हैं तो फिर ये स्टार कहां लापता हैं. उधर, हाल ही में पूर्व सीएम शांता कुमार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को पत्र लिखकर सहायता की अपील की थी. बता दें कंगना मूलत: मंडी जिले के भांबला की रहने वाली हैं. उन्होंने कुल्लू में आलीशान घर बनाया है, जहां वह अकसर आती रहती हैं.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.