स्टार्टअप 2019 रैंकिंग: उत्तराखंड की रैंकिंग में हुआ सुधार….
उत्तराखंड ने इस बार स्टार्ट अप रैंकिंग में सुधार किया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने वर्ष 2019 की स्टार्ट अप रैंकिंग जारी की है। जिसमें उत्तराखंड इमर्जिंग (उभरते) श्रेणी से एस्पायरिंग (आकांक्षी) श्रेणी में आ गया है।
रैंकिंग में उत्तराखंड का नवां स्थान है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हिमाचल इससे पीछे हैं। स्टार्ट अप की बेस्ट परफॉर्मिंग श्रेणी की रैंकिंग में गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार को जगह मिली है।
प्रदेश सरकार की ओर से स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नए उद्यमियों को कई तरह की सहूलियतें दी जा रही है। इससे उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्ट अप रैंकिंग में सुधार किया है। वर्ष 2018 की रैंकिंग में उत्तराखंड का स्थान इमर्जिंग (उभरते) श्रेणी में था। जो रैंकिंग की सबसे निचली श्रेणी थी।
उत्तराखंड से आगे आठ राज्य
वर्ष 2019 की रैंकिंग में उत्तराखंड ने एस्पायरिंग (आकांक्षी) श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। इस श्रेणी में उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड, नागालैंड, पंजाब, तेलंगाना शामिल हैं। स्टार्ट अप रैंकिंग में उत्तराखंड से आगे आठ राज्य हैं। टॉप परफॉर्मिंग श्रेणी में कर्नाटक व केरल और बेस्ट परफार्मिंग श्रेणी में गुजरात व केंद्र शासित राज्य अंडमान निकोबार शामिल है।
प्रदेश में 350 स्टार्ट अप
प्रदेश में अब तक 350 स्टार्ट अप काम रहे हैं। इसमें केंद्र से 280 और प्रदेश सरकार ने 70 स्टार्ट अप मान्यता प्राप्त हैं। इन स्टार्ट अप को सरकार की ओर से नए उद्योग लगाने में स्टार्ट अप नीति के तहत कई सुविधाएं दी जा रही है।
स्टार्ट अप रैंकिंग में उत्तराखंड ने सुधार किया है। पिछले वर्ष की तुलना में रैंकिंग में एक श्रेणी की बढ़त है। प्रदेश में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
– सुधीर चंद्र नौटियाल, निदेशक उद्योग