मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में जिला विकास प्राधिकरण के मानकों में ढील दिए जाने का प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा बैठक में राज्य की नई निर्यात नीति के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
बैठक में स्वास्थ्य, राजस्व, पर्यटन, शिक्षा और अन्य विभागों से प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। विभिन्न विभागों की सेवा नियमावलियों के प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं।