चालक पद की परीक्षा तिथि दो साल बाद घोषित।
उत्तराखंड के सरकारी विभागों में चालक की नौकरी के लिए इंतजार खत्म हो गया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो साल बाद चालक के 21 पदों की तकनीकी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। एक से सात नवंबर तक इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च (आईडीटीआर) झाझरा में लिखित परीक्षा में चयनित 126 उम्मीदवारों का गाड़ी चलाने का टेस्ट लिया जाएगा।
चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि विभिन्न विभागों में चालक के 21 पदों के लिए 25 नवंबर 2018 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा 25 अंकों की ली गई थी। इसके बाद एक पद पर छह उम्मीदवारों को तकनीकी परीक्षा के लिए चयनित किया गया।
उन्होंने बताया कि तकनीकी दिक्कतों के कारण चयनित उम्मीदवारों का तकनीकी परीक्षण कराने में देरी हुई है। अब आयोग ने तकनीकी परीक्षा के लिए 1 से 7 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। तकनीकी टेस्ट 75 अंकों का होगा। चयनित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जल्द आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।