Uncategorizedउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

दून से ऐतिहासिक श्री झंडेजी का आरोहण 30 मार्च को होगा,,

The ascent of the historic Shri Jhandeji from Doon will take place on March 30.

देहरादून श्री झंडेजी ऐतिहासिक आरोहण 30 मार्च को होगा। श्री झण्डा जी प्रदर्शनी आयोजन समिति की बैठक श्री दरबार साहिब में हुई। प्रदर्शनी आयोजन समिति ने श्री झंडेजी ऐतिहासिक प्रदर्शनी की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. श्री दरबार साहिब सज्जादान शीन श्रीमहंत देवेन्द्र दासजी महाराज ने प्रदर्शनी आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिये। इस वर्ष दर्शनी गिलाफ का सौभाग्य पंजाब के होशियारपुर निवासी हरभजन सिंह को प्राप्त हुआ।

यही है श्री झण्डे जी प्रदर्शनी का ऐतिहासिक महत्व। ( This is the historical importance of Shri Jhandeji exhibition)

सातवें सिख गुरु, श्री गुरु हर राय जी के सबसे बड़े पुत्र, श्री गुरु राम राय जी महाराज का जन्म 1646 ई. में पंजाब के होशियारपुर जिले के कीरतपुर, में हुआ था। श्री गुरु राम राय जी महाराज ने अपनी तपस्या के लिए देहरादून को चुना और श्री दरबार साहिब में जन कल्याण के लिए एक विशाल ध्वज फहराया और उनके अनुयायियों को इस ध्वज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। होली उत्सव के पांचवें दिन चैत्रवदी पंचमी को श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है और हर साल श्री झण्डे मेल मनाया जाता है। गौरतलब है कि हर साल श्री गुरु राम राय जी महाराज की जयंती के अवसर पर श्री दरबार साहिब, देहरादून में श्री जहंदे जी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है।

सभा के बारे में जानकारी देते हुए श्री झंडा जी मेला आयोजन समिति के निदेशक श्री विजय प्रसाद डिमरी ने कहा कि इस वर्ष देश-विदेश से लाखों संगतों के आने की संभावना है। टा. प्रदर्शनी अवधि के दौरान मुख्य गतिविधियाँ और उनके कार्यान्वयन के लिए आवश्यक तैयारी की गई है। इस प्रदर्शनी की सफलता के लिए 50 समितियों का गठन किया गया। मेला समिति के पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने व मेले में आने वाले श्रद्धालुओं-संगतों की सुरक्षा एवम् सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.