Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 6 डिग्री तक गिरेगा तापमान, बढ़ेगा कोहरा.

There will be severe cold in Delhi, temperature will fall by 6 degrees, fog will increase.

नई दिल्ली। इस समय दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पारे के स्तर में गिरावट जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। आईएमडी के मुताबिक लोदी दिल्ली रोड और सफदरजंग पर आज हवा का तापमान क्रमश: 6.1 डिग्री सेल्सियस और 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य न्यूनतम तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस कम था. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है.

आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस था. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखा गया। अगले कुछ दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. त्रिपुरा और बिहार के विभिन्न हिस्सों में हल्का कोहरा भी देखा गया।

आईएमडी के अनुसार, बुधवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 और 3.0 डिग्री के बीच था और इन क्षेत्रों में सामान्य के करीब था। . . क्या। देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस पंजाब के अमृतसर में दर्ज किया गया. जापान मौसम विज्ञान प्रशासन के अनुसार, 16 दिसंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.