Unlock 5.0: भारत सरकार व राज्य सरकार के तहत अनलॉक की गाइडलाइन।
संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्कूल-कोचिंग बंद रहेंगे, लेकिन जिला प्रशासन ने बार खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही सिनेमा हाल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क भी फिलहाल बंद रहेंगे। डीएम सविन बंसल की ओर से जारी आदेश के तहत जिले में बार खोलने की अनुमति दे दी गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भारत सरकार व राज्य सरकार के तहत अनलॉक की गाइडलाइन के तहत बार व रेस्टोरेंट में नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
बार काउंटर पर शराब नहीं परोसी जाएगी और न ही वहां पर स्टूल की व्यवस्था की जाएगी। परिसर के बार व अंदर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। हैंड सैनिटाइजर की सुविधा होनी चाहिए। सभी कर्मचारियों को फेस मास्क व हैंड ग्लब्ज पहनना होगा। बार में प्रवेश के समय ग्राहकों का इंफ्रारेड थर्मामीटर से तापमान जांचना होगा। सामान्य तापमान होने पर ही प्रवेश देना होगा। परिसर में 50 फीसद लोग ही बैठ सकेंगे। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करवाना होगा। वहीं कोचिंग सेंटर के शिक्षक जिला प्रशासन से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सुनने वाला कोई नहीं है। अब वे मजबूर होकर कोचिंग सेंटर खोलने का ऐलान भी कर चुके हैं।