Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़

क्या है ‘हिंदू राष्ट्र’ की हकीकत? (What is the reality of ‘Hindu Rashtra’)

What is the reality of ‘Hindu Rashtra’?


हाल के दिनों में तमाम विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘हिंदू राष्ट्र’ के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया. बिहार सरकार ने जब जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किये तो राजनीति और गरमा गई. एक वर्ग ने इस बहाने, राष्ट्रीय जनगणना में जातिगत और धार्मिक आंकड़ों को भी शामिल करने की मांग कर डाली.

भारत के किस राज्य में कितने हिंदू? (How many Hindus are there in which state of India)



पहले बात हिंदुओं की करते हैं. देश के कुल 35 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में से 30 राज्य ऐसे हैं, जहां हिंदुओं की सर्वाधिक आबादी है और बहुसंख्यक हैं. pewresearch के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक 95 फीसदी हिंदू आबादी है. तो ओडिशा में 94 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 93 फीसदी, मध्य प्रदेश में 91 फीसदी, गुजरात में 89 फीसदी, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 88, राजस्थान में 87 फीसदी और  उत्तर प्रदेश-महाराष्ट्र में 80 फीसदी हिंदू आबादी है.

अब संख्या की बात करें तो उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक (20 करोड़) के आसपास हिंदू हैं. तो वहीं, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां करीब 12 करोड़ हिंदू हैं. इसी तरह बिहार तीसरे नंबर पर है और यहां 10 करोड़ से थोड़ा अधिक हिंदू हैं.

किस राज्य में मुस्लिम बहुसंख्यक? (In which state is Muslim majority)



देश के दो राज्य ऐसे हैं, जहां मुस्लिम समुदाय की सर्वाधिक आबादी है और बहुसंख्यक हैं. इनमें लक्षद्वीप (Lakshadweep) और जम्मू कश्मीर शामिल हैं. प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक लक्षद्वीप में तकरीबन 1 लाख के आसपास मुस्लिम आबादी है. तो जम्मू कश्मीर में एक करोड़ तीस लाख के आसपास मुसलमान हैं.

हालांकि इन दोनों राज्यों में मुस्लिम भले ही मेजॉरिटी में हों, लेकिन उनकी कुल आबादी, भारत की कुल मुस्लिम आबादी (Muslim Population) की महज 5 फीसदी ही है. बाकी 95 फ़ीसदी मुसलमान भारत के अन्य राज्यों में है रहते हैं और वहां अल्पसंख्यक हैं.

3 राज्यों में ईसाई बहुसंख्यक (Christian majority in 3 states)



अब बात करते हैं ईसाई समुदाय. देश के तीन राज्य ऐसे हैं, जहां ईसाई समुदाय बहुसंख्यक हैं. ये तीनों राज्य पूर्वोत्तर भारत के हैं. मेघालय में सर्वाधिक 30 लाख के आसपास ईसाई आबादी है. तो वहीं,  नागालैंड में 20 लाख के आसपास ईसाई हैं. इसी तरह मिजोरम में ईसाई धर्म को मानने वाले करीब 10 लाख लोग रहते हैं.

इस राज्य में न हिंदू बहुसंख्यक, न मुस्लिम (there is neither Hindu majority nor Muslim majority in this state )



देश में सिर्फ एक राज्य ऐसा है जहां ना तो हिंदू बहुसंख्यक हैं, न मुस्लिम और न ईसाई. वह राज्य है पंजाब (Punjab). यहां सिख समुदाय मेजॉरिटी में है. 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य में करीबन पौने दो करोड़ के आसपास सिख थे. तब से अबतक इनकी जनसंख्या भी बढ़ी है.

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.