उत्तराखंडजन समस्या

पेयजल की किल्लत से परेशान बड़कोट नगर वासियों ने निकाला जलूस, व्यापार मंडल, होटल ऐसोसिएशन ने बाजार, होटल बंद कर दिया समर्थन।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी/बड़कोट : उत्तरकाशी जनपद के नगर पालिका बड़कोट में पेयजल कमी की समस्या से परेशान नगर वासियों ने नगर क्षेत्र में विशाल जूलूस निकाल प्रदर्शन किया। वहीं आंदोलन का समर्थन करते हुए नगर व्यापार मंडल बड़कोट द्वारा पूरे बड़कोट बाजार को आवश्यक सेवाओं सहित बंद रखा गया एवं होटल एसोसिएशन द्वारा समर्थन रूप में नगर के सभी होटल बंद रखें गये। पेयजल किल्लत को लेकर तहसील में धरना 16 वें दिन भी जारी रहा।नगरवासी यमुना नदी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग को लेकर 6 जून से क्रमिक धरने पर बैठे हुए हैं। नगर क्षेत्र की महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं ने धरना स्थल पर पहुँचकर अपना समर्थन देते हुए सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना कि वित्तीय स्वीकृति के लिए मांग की। पूर्व सैनिक संगठन ने भी धरना स्थल पहुँच आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

प्रदर्शन व धरने में विशालमणि रतूडी, अब्बलचन्द कुमाई, नरोत्तम रतूडी, सत्य प्रसाद नौटियाल,राजेन्द्र रावत,व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा, जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, विजयपाल रावत, पूर्ण सिंह रावत, व्यापारमंडल प्रदेश मंत्री राजाराम जगूड़ी, सोहन गैरोला, प्रदीप असवाल, लोकेन्द्र, संजय खत्री, राजेश उनियाल, सुषमा रतूडी,प्रभा रावत, पूर्व सैनिक देवेंद्र चौहान,दिनेश चौहान, सुनील मनवाल, नीरज, अवतार आदि सैकड़ों की संख्या में नगरवासी समलित रहे।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *