उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

उत्तराखंड में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर चेतावनी, बदरीनाथ हाईवे पर नए भूस्खलन जोन; ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन सुचारू

उत्तराखंड में वर्षा व भूस्खलन से परेशानी कम नहीं हो रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के तीखे रुख को देखते हुए आज येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं टिहरी के बगड़धार में भारी मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग तीन दिन से अवरुद्ध है। वर्षा के कारण राजमार्ग को खोलने में मुश्किलें बनी हैं।
उत्तराखंड में वर्षा व भूस्खलन से परेशानी कम नहीं हो रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के तीखे रुख को देखते हुए आज येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं टिहरी के बगड़धार में भारी मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग तीन दिन से अवरुद्ध है। वर्षा के कारण राजमार्ग को खोलने में मुश्किलें बनी हैं। चमोली में बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर खतरनाक बना हुआ है। यमुनोत्री हाईवे में भी नए भूस्खलन जोन उभर आए हैं। पिथौरागढ़ में तवाघाट हाईवे धारचूला में बाधित है। इसके कारण नेपाल और चीन सीमा से लगे 60 से अधिक गांवों का संपर्क कटा है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.