Uncategorizedखबर हटकरदेहरादूनन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरल

VIVO X90 PRO: वीवो आपको 5 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है. सिर्फ पैसे ही नहीं कंपनी आपको एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीतने का भी चांस दे रही है. आप भी ले जल्दी और जाने पूरी खबर…

अगर आप बहेतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं, तो वीवो आपको 5 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है. सिर्फ पैसे ही नहीं कंपनी आपको एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीतने का भी चांस दे रही है. स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने खास अवार्ड का ऐलान किया है. कंपनी ने Vivo Imagine Smartphone Photography Awards को इंट्रोड्यूस किया है.

इस कंपटीशन को कंपनी Warner Bros Discovery के साथ मिलकर होस्ट कर रही है. कंपनी की मानें तो ये कंपटीशन फोटोग्राफी एंथूज़ियास्ट को अपनी क्रिएटिविटी को वीवो डिवाइसेस की मदद से दिखना के मौका देगा.

5 लाख रुपये जीत सकते हैं आप

इस कॉन्टेस्ट में 6 कैटेगरी- नेचर, पोर्टरेट, नाइट, मोशन, आर्किटेक्चर और कल्चर मौजूद हैं. शॉर्ट लिस्ट हुए कंटेस्टेंट्स को फोटोग्राफर विनीत वोहरा, राकेश पुलापा और आमिर वानी की मास्टक्लासेस में शामिल होने का मौका मिलेगा.

इतना ही नहीं इस कंपटीशन को जीतने पर कंपनी 5 लाख रुपये का इनाम, एक VIVO X90 PRO स्मार्टफोन और वीडियोग्राफर का टाइटल दे रही है. वीवो का कहना है कि उनके काम को Warner Bros Discovery और वीवो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शोकेस किया जाएगा.

कैसे ले सकते हैं हिस्सा?

कंपनी सभी 6 कैटेगरी के विनर्स को 5 लाख रुपये और X90 Pro स्मार्टफोन देगी. अगर आप इस कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको www.vivoimagine.com पर जाना होगा. इसकी शुरुआत 25 अगस्त से हो गई है. आप दी गई वेबसाइट पर जाकर खुद को कंपटीशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.