देहरादूनन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरल

i Phone 15 pro Max खरीदने वाले ये  जान लो नहीं तो  बहुत रोना पड़ेगा ..

iPhone 15 Series: हाल ही में लॉन्च हुई आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15 Pro Max की तगड़ी डिमांड देखी जा रही है. आईफोन 14 प्रो मैक्स के मुकाबले इस फोन को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, एक वजह से आईफोन 15 प्रो मैक्स आपको परेशान कर सकता है. आइए उस वजह को जानते हैं. (iPhone 15 Series: In the recently launched iPhone 15 series, strong demand for iPhone 15 Pro Max is being seen. This phone is getting better response compared to iPhone 14 Pro Max. However, the iPhone 15 Pro Max may bother you for one reason. Let us know that reason)

एपल ने हाल ही में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max ने एंट्री मारी है. एपल ने नए आईफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इसके सबसे महंगे आईफोन 15 प्रो मैक्स की तगड़ी डिमांड देखी जा रही है. अगर आप भी इस फोन की खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस तरह इसकी डिमांड है, उसके हिसाब से इसका प्रोडक्शन नहीं हो रहा है.

इस वजह से आईफोन 15 प्रो मैक्स की डिलीवरी में देरी हो सकती है. आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मशहूर एनॉलिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक,  iPhone 15 pro max


iPhone 15 Pro की कम डिमांड (Low demand for iPhone 15 Pro)

आईफोन 15 प्रो के लिए उतनी डिमांड नहीं है, जितनी आईफोन 14 प्रो के लिए थी. कुओ का मानना है कि इस साल ज्यादा कस्टमर्स आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. वहीं, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की डिमांड आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की तरह ही है. हर साल लेट प्रोडक्शन की वजह से आईफोन की सप्लाई देर से होती है.


आईफोन का लेट प्रोडक्शन (Late production of iPhone)

एपल ने आईफोन 15 प्रो मैक्स का प्रोडक्शन दूसरे मॉडल्स के बाद शुरू किया है. कुछ इलाकों में नवंबर तक प्रोडक्शन और डिलीवरी में देरी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. एपल के नए आईफोन 22 सितंबर से खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेंगे. अगर आप आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीदने की सोच रहे हैं तो हो सकता है थोड़ा इंतजार करना पड़ जाए.


Apple iOS 17 अपडेट (Apple iOS 17 update)

एपल आज से iOS 17 का फाइनल अपडेट जारी कर रहा है. दिग्गज अमेरिकी ब्रांड सभी कॉम्पिटेबल आईफोन और XS सीरीज के लिए अपडेट जारी करेगा. नए आईओएस के साथ आपको कई नए शानदार फीचर्स का फायदा मिलेगा. iOS 17 अपडेट में इंटरएक्टिव विजेट, स्टैंडबाई मोड, कॉन्टैक्ट पोस्टर्स जैसी कई खूबियां मिलेंगी.


 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.