Blogखबर हटकरताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतमनोरंजन

कंगना रणौत के खालिस्तानी पोस्ट पर छिड़ा विवाद, ये क्या कह दिया कंगना ने …?

Controversy erupted over Kangana Ranaut’s Khalistani post, what did Kangana say…?


राजनीति से जुड़े किसी भी मुद्दे पर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दो टूक राय रखने से नहीं चूकतीं. भारत और कनाडा के के बीच चल रही तनातनी की आंच अब कई कलाकारों तक भी पहुंचने लगी है. इस तनातनी के बीच शुक्रवार को कंगना ने भी अपने सोशल मीडिया पर, सिख समुदाय के लिए एक राय शेयर की. खालिस्तान समर्थकों को पहले भी अपने सोशल मीडिया हंडल से निशाने पर ले चुकीं कंगना ने पंजाब के हाल पर चिंता जताते हुए, कहा कि पंजाब के राजनीतिक हालात पर बोलने की वजह से आज भी वहां उनकी फिल्मों का बॉयकॉट किया जाता है.

अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन्होंने रैपर डीनो जेम्स का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पंजाब का यही हाल है. जब मैंने खालिस्तानियों के खिलाफ बात की, तो उन्होंने पूरे सिख समुदाय को कन्विंस कर दिया कि मैं इस पूरे समुदाय के खिलाफ हूं. आज भी पंजाब में मेरी फिल्में बैन हैं. उन्हें एक्साइट करके गुमराह करना सबसे आसान है.’ आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है…

कंगना ने क्यों शेयर किया डीनो का वीडियो? ( why kangna share deno’s video)?


खतरों का खिलाड़ी 13 में नजर आ रहे रैपर डीनो जेम्स ने शुक्रवार सुबह एक पोस्ट शेयर करते हुए, पंजाबी सिंगर सुख का कॉन्सर्ट कैंसिल करने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. हालांकि, थोड़ी ही देर में डीनो ने अपनी पोस्ट डिलीट कर ली और इस पोस्ट के लिए जनता से माफी भी मांगी.

डीनो ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने आज सुबह जो स्टोरी पोस्ट की उसके लिए पूरे दिल से माफी मांगता हूं. मुझे कोई आईडिया नहीं था कि बीते दो दिनों में क्या हुआ है और सिर्फ एक आर्टिस्ट के लिए दुख जता रहा था. प्लीज मेरी इग्नोरेंस को माफ कर दीजिए. भारत मेरा घर है, मेरी मातृभूमि है और इसने मुझे सबकुछ दिया है, और मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.’ डीनो ने अपनी पोस्ट के लिए भारत के अपने फैन्स से माफी भी मांगी. उन्होंने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया और इस बात पर जोर दिया कि उनका इस पूरी पॉलिटिकल सिचुएशन से कोई लेनादेना नहीं है. वो तो बस एक आर्टिस्ट का शो कैंसिल होने पर रियेक्ट कर रहे थे.

शुभ का क्या मामला है? ( What’s the matter with shubh)?


पंजाब में जन्मे कनाडा बेस्ड सिंगर-रैपर शुभनीत सिंह उर्फ़ शुभ, उन पंजाबी कलाकारों में से एक हैं जिनका नाम पिछले दो सालों में काफी तेजी से उभरा है. शुभ पर खालिस्तानी गतिविधियों को सपोर्ट करने का आरोप लगता रहा है. मार्च में, जब खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह पर पुलिस कार्रवाई चल रही थी उसी दौरान शुभ ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी पोस्ट की थीं, जिसमें भारत का मैप था. हालांकि, इस मैप से जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ पंजाब भी गायब था. मैप के साथ लिखा था- ‘पंजाब के लिए दुआ कीजिए.’

23 से 25 सितंबर के बीच भारत में सुख का कॉन्सर्ट शिड्यूल था और वो मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु समेत 11 शहरों में परफॉर्म करने वाले थे. लेकिन भारत-कनाडा के बीच चल रही तनातनी के बीच, बुक माय शो ने अनाउंस कर दिया कि शुभ का कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है और टिकट बुक करने वालों को जल्द ही उनके पैसे वापस मिल जाएंगे. हालांकि, ये नहीं बताया गया कि ये कॉन्सर्ट कैंसिल करने के पीछे वजह क्या है.

अब कंगना ने क्या कहा? ( Now what did kangna say )? 


कंगना ने डीनो का माफी मांगने वाला वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘पंजाब को गुमराह करना बहुत आसान है’ और उन्होंने सिख समुदाय के लिए भी एक सलाह दे डाली. एक अलग पोस्ट में कंगना ने लिखा, ‘सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सिखों को अखंड भारत को सपोर्ट करना चाहिए. खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बोलने के लिए, सिख समुदाय जिस तरह मेरा बॉयकॉट करता है और मेरी फिल्मों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करता है, वो उनकी तरफ से अच्छा फैसला या संकेत नहीं है. खालिस्तानी आतंकवाद की वजह से उनकी छवि खराब होती है और इससे पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और परसेप्शन खराब होंगे.’

पंजाब में जन्मे कनाडा बेस्ड सिंगर-रैपर शुभनीत सिंह उर्फ़ शुभ, उन पंजाबी कलाकारों में से एक हैं जिनका नाम पिछले दो सालों में काफी तेजी से उभरा है. शुभ पर खालिस्तानी गतिविधियों को सपोर्ट करने का आरोप लगता रहा है. मार्च में, जब खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह पर पुलिस कार्रवाई चल रही थी उसी दौरान शुभ ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी पोस्ट की थीं, जिसमें भारत का मैप था. हालांकि, इस मैप से जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ पंजाब भी गायब था. मैप के साथ लिखा था- ‘पंजाब के लिए दुआ कीजिए.’

23 से 25 सितंबर के बीच भारत में सुख का कॉन्सर्ट शिड्यूल था और वो मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु समेत 11 शहरों में परफॉर्म करने वाले थे. लेकिन भारत-कनाडा के बीच चल रही तनातनी के बीच, बुक माय शो ने अनाउंस कर दिया कि शुभ का कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है और टिकट बुक करने वालों को जल्द ही उनके पैसे वापस मिल जाएंगे. हालांकि, ये नहीं बताया गया कि ये कॉन्सर्ट कैंसिल करने के पीछे वजह क्या है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.