उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

निठारी कांड क्या है, कब हुआ, (What is Nithari incident, when did it happen)?

What is Nithari incident, when did it happen?


नोएडा के निथारी गांव में 2006 में एक ऐसी खतरनाक घटना हुई जिसने सभी को हिला कर रख दिया. इस गांव के 2 व्यक्ति जिनका नाम है मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेन्द्र कोली हैं इनका नाम आज 18 साल बाद भी सुनते ही लोगों का दिल दहल जाता है. सन 2006 की उस घटना को भले ही 18 साल हो गये हैं, लेकिन आज कोर्ट में इसका फैसला सुनाया जाने वाला है. आइये इस लेख में जानते हैं कि निठारी का वह कांड है क्या और कोर्ट इस पर क्या फैसला सुना रही है.

निठारी कांड क्या है (what is Nithari incident )?


एक बार, एक घर के पीछे बने हुए नाले से पुलिस ने 19 इंसान के कंकाल बरामत किये थे, ये कंकाल बच्चों और महिलाओं के थे. जिस घर के पीछे ये कंकाल मिले थे वह घर था मोनिंदर सिंह पंढेर का, उसका एक नौकर था जिसका नाम था सुरेन्द्र कोली. ये दोनों ही इस कांड के मुख्य आरोपी कहे जा रहे हैं. इस घटना के बाद मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार कर लिया गया था.

निठारी हत्याकांड कब हुआ (Nithari Hatyakand Date)


निठारी हत्याकांड सन 2006 में कड़ाके की ठंड वाले दिसंबर के महीने में हुआ था.

निठारी हत्याकांड कहां हुआ (Nithari Hatyakand Place)


निठारी हत्याकांड, नोएडा एक छोटे से गांव निठारी के सेक्टर 31 की कोठी नंबर D-5 में रहने वाले मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे हुआ, जहां पुलिस को 19 इंसानों के कंकाल मिले थे.

निठारी हत्याकांड केस (Nithari Case Victim)


नोएडा के निठारी गांव में रहने वाले मोनिंदर सिंह पंढेर पर 2005 से लेकर 2006 तक बच्चों की हत्या का आरोप था. इस मामले की जानकारी पायल नाम की एक लड़की की हत्या की जांच से शुरू हुई थी. पहले, 31 बच्चों की हत्या के आरोप पंढेर और उसके नौकर कोली पर थे, लेकिन जांच में 19 लोगों की हत्या, यौन शोषण, और सबूतों को मिटाने की बात सामने आई थी. इनमें 10 लड़कियाँ शामिल थीं, लेकिन कुछ मामलों में आरोपी बरी हो गए, क्योंकि कुछ डीएनए सैंपल मैच नहीं हुए. मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे नाले से पुलिस को 19 मानव कंकाल मिले थे, जो बच्चों और महिलाओं के थे.

निठारी हत्याकांड का आरोपी (Nithari Kand Culprit)


इस घटना के बाद मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरिंदर कोली दोनों को पुलिस हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था. सीबीआई को इंसानी हड्डियों के कुछ हिस्से और 40 इस प्रकार के पैकेट मिले थे, जिनमें मानव अंगों को भरकर नाले में फेंका गया था. इस मामले में नोएडा पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई जिसकी वजह से नोएडा पुलिस के 3 सीनियर अफसरों समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

निठारी हत्याकांड की कहानी एवं अपडेट (Nithari Case Serial Killing and Murderer)


आपको बता दें कि इस हत्याकांड के होने के बाद अब तक यानि पिछले 18 सालों में निम्न तरह से इस पर कार्यवाही हुई हैं जैसे –

  • 12 नवंबर सन 2006 को एक लड़की रोजाना की तरह कोठी में सफाई के लिए गई लेकिन वह वापस नहीं लौटी. उसके परिवार के लोगों द्वारा उसकी खूब तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, तो मामले की शिकायत के लिए वे पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. उसी समय, मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे बने नाले में नए कंकाल पाए गए थे. इस मामले में पुलिस ने 19 केस दर्ज किए थे.
  • फिर इन दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बाद उन्हें जनवरी 2007 में पुलिस नार्को टेस्ट के लिए गांधीनगर ले जाया गया था. मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली से पूछताछ के बाद, सीबीआई जांच करने के लिए नोएडा के निठारी गांव पहुंची. यहां से उन्हें और भी हड्डियां बरामद हुई.
  • इसी महीने दोनों की गाजियाबाद कोर्ट में पेशी थी, जहाँ उन्हें ले जाया गया था, आपको बता दें कि जहां उनके साथ परिसर में ही मारपीट की गई थी. इसके बाद फरवरी से 20 अप्रैल के बीच, दोनों आरोपीयों को 14 दिनों के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेजा गया था. उस गुमशुदा लड़की के कंकाल की पहचान उसके कपड़ों द्वारा की गई थी.
  • जाँच पड़ताल के बाद सीबीआई ने मई 2007 में अपनी एक चार्जशीट बनाई जिसमें उन्होंने पढ़ेर को 15 साल की रिम्पा हलदर नाम की बच्ची के किडनैप, रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया लेकिन बाद में उन्हें बइज्जत बरी कर दिया था. लेकिन कोर्ट ने सीबीआई एवं पुलिस पर फटकार लगाई जिसके बाद सीबीआई ने पंढेर को इस मामले में co-accused बनाया. और कोर्ट द्वारा कोली को दोषी क़रार दिया गया और उसे सजा-ए-मौत सुनाई गई थी.
  • इस केस की इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ी जिसमें, सीबीआई की एक विशेष अदालत ने मई 2010 में पंढेर को सात साल की आरती की हत्या का दोषी करार दिया था.

इसी तरह से पिछले 18 साल से इन हत्याओं के पीछे किसका हाथ हैं क्यों मर्डर किया जा रहा है. कौन कर रहा है. इसकी जाँच की जा रही है. अब तक इस मामले की जाँच पूरी नहीं हुई है.

निठारी हत्याकांड ताज़ा खबर (Nithari Kand Latest News)


निठारी कांड पर आज अर्थात 16 अक्टूबर 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा फैसला सुनाया गया है, जिसमें इस कांड के आरोपी, मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरी करने का आदेश दे दिया है. उनकी फांसी की सजा भी अदालत ने रद्द कर दी है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.