दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन सांप समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार …
काशीपुर में वन विभाग ने दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन सांप समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि कुंडेश्वरी पुलिस ने इस दुर्लभ प्रजाति के साथ आधा दर्जन लोगों को पकड़ा था लेकिन उन्हें छोड़ दिया। बरामद पेंगोलिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीस लाख रुपये कीमत बताई जाती है। काशीपुर की कुंडेश्वरी पुलिस ने एक व्यक्ति को दुर्लभ प्रजाति के एक अदद जीवित पेंगोलिन ( सल्लू सांप ) के साथ पकड़ कर वन विभाग की टीम को सौंपा है। तस्करी के इस खेल का खुलासा होने के बाद काशीपुर व आसपास के क्षेत्रों में वन तस्कर सक्रिय होने की संभावना बढ़ गई है। वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना ने बताया कि कुंडेश्वरी के केलमोड़ – कुंडेश्वरी मार्ग पर ग्राम खरमासा के पास एक युवक के मोटर साइकिल से एक कट्टे में पेंगोलिन ले जाने की सूचना पर पुलिस ने उस को पकड़ लिया। पकडे गए अभियुक्त की पहचान रामनगर के ग्राम थारी निवासी रणजीत सिंह के रूप में हुई है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का सल्लू सांप है तथा बाजार में काफी कीमत में बेचा जाता है। उधर पकडे गए अभियुक्त रणजीत ने बताया कि उसके साथ उसके अन्य साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा था जिन्हे उसी दौरान छोड़ दिया गया। जबकि उसे लालच देकर उन लोगों ने यह कार्य करने को कहा था।