खबर हटकरताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतमनोरंजन

big breaking:  अभी हुआ खुलासा स्पेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुतबिक एलियनस आज भी हैं : जाने पूरी खबर ,,

एलियंस, UFO और UAP जैसे मामलों पर दुनिया की सबसे बड़ी स्‍पेस एजेंसी नासा की रिपोर्ट आ गई है। (The report of NASA, the world’s

largest space agency, on matters like aliens, UFOs and UAP has arrived)..



UFO और UAP जैसे मामलों पर दुनिया की सबसे बड़ी स्‍पेस एजेंसी नासा (Nasa) की रिपोर्ट आ गई है। पिछले साल एक इंडिपेंडेट कमिटी बनाई गई थी, जो अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स (UFOs) से जुड़े केसों की जांच करे। टीम में शामिल एक्‍सपर्ट्स का कहना है, उन्‍हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि UFO के लिए एलियंस जिम्‍मेदार थे। हालांकि नासा  ने यह भी कहा कि वह ऐसी संभावनाओं से इनकार नहीं करती। इसका मतलब है कि नासा को भले ही कोई सबूत ना मिला हो, आसमान में दिखने वाले UFO का संबंध एलियंस से हो सकता है।

गुरुवार को इस रिपोर्ट  को पेश किया गया, जोकि 36 पेजों की है। रिपोर्मेंट  एलियंस को लेकर कोई निर्णायक सबूत (conclusive evidence) नहीं है। लेकिन यह बताया गया है कि नासा ऐसी घटनाओं की जांच में तकनीक और AI का इस्‍तेमाल कैसे कर सकती है।

रिपोर्ट कहती है कि जिन UAP (अनआइडेंटिफाइड एरियल फ‍िनॉमिना) की जांच की गई, उन्‍हें एलियंस से जोड़ने की कोई वजह नहीं है। रिपोर्ट के आखिर में यह भी संभावना जताई गई है कि ऐसी चीजें हमारे सौर मंडल से होते हुए पृथ्‍वी तक पहुंची हो सकती हैं।

एक साल तक चली स्‍टडी में करीब एक लाख डॉलर का खर्च आया है। रिपोर्ट को वॉशिंगटन में Nasa के मुख्यालय में रिलीज किया गया। UFO और एलियंस से जुड़ी सबसे ज्‍यादा खबरें अमेरिका से सामने आती हैं। अमेरिकी एयरफोर्स के कई बड़े अधिकारी और ग्राउंड ड्यूटी से जुड़े लोग यूएफओ को देखने की पुष्टि कर चुके हैं। ज्‍यादातर इसे एलियंस की मौजूदगी से जोड़ते हैं। यही वजह है कि आम अमेरिकी नागरिक भी एलियंस से जुड़ी घटनाओं पर यकीन करता है।

पिछले साल अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍यों के सामने ऐसे सबूत पेश किए गए थे, जो UFO और एलियंस को लेकर बहुत कुछ कह रहे थे। इसी के बाद नासा ने इस पर स्‍टडी कराने का फैसला किया था।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.