सैनिटाइजेशन के लिए कई टीमें बनाई गई।
शनिवार से तीन दिनों तक पूरे शहर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने पूरे शहर को अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। सैनिटाइजेशन के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।
मेयर सुनील उनियाल गामा के अनुसार पिछले हफ्ते दो दिन अभियान चलाया गया था। इसमें कुछ हिस्से छूट गए थे। इसको देखते हुए तीन दिनों का प्लान तैयार किया गया है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि शनिवार से सभी 100 वार्डों में अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी वार्डों, सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, आवासीय क्षेत्रों में संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव किया जाएगा।
किसी भी तरह की शिकायत होने पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी (9412055329) और वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह के मोबाइल नंबर 753604949 पर संपर्क किया जा सकता है।
पहले दिन इन इलाकों में सैनिटाइजेशन:
रांझावाला, ननूरखेडा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुआवाला, चंदर रोड, बद्रीश कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर, माता मंदिर रोड़, चंद्रसिंह गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफेंस कॉलोनी, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला।
दूसरे दिन रविवार को मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजयकॉलोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इंद्रा कॉलोनी, किशन नगर, घंटाघर कालिका, एमकेपी, तिलक रोड, खुड़बुड़ा, शिवाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झंडा मौहल्ला, यमुना कॉलोनी, गोविंदगढ़, श्रीदेव सुमन नगर, रीठामंडी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराडा मानसिंह, डांडा लखौड और आमवाला तरला और तीन मई को अंतिम दिन नवादा, इंद्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, सेवलाकलां, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चंद्रबनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, देहराखास, विद्या विहार, ब्रह्मपुरी, लोहियानगर, रेस्टकैंप, रेसकोर्स दक्षिण, कौलागढ़, बल्लूपुर, विजय पार्क, बसंत विहार, पंडितवाड़ी, इंद्रापुरम, द्रोणपुरी, पटेलनगर पश्चिम, गांधीग्राम, पटेलनगर पूरब में संक्रमणरोधी दवा का छिड़काव होगा।